पशु चिकित्सक हड़ताल पर होने से परेशानी और बढ़ी
झालावाड़. जिले में पिछले साल कहर ढाने वाले लम्पी रोग ने इस वर्ष भी दस्तक दी है। शहर में स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में 18 गोवंश में लंपी रोग के लक्षण मिले हैं। वहीं जिले में अन्य गोशालाओं में गोवंश में यह रोग फैलने की आशंका है। वहीं इन दिनों पशु चिकित्सक हड़ताल पर हैं, ऐसे में गोवंश को उपचार में भी परेशानी हो रही हैं। हालांकि गोशाला समिति व अन्य संगठन अपने स्तर पर उपचार में जुटे हैं।
समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने बताया कि श्रीकृष्ण गोशाला में बीमार गोवंश को अलग से रखा है। हालांकि यहां सभी गोवंश का वैक्सीनेशन किया हुआ है, फिर भी समिति बीमारी को लेकर सतर्क है। शनिवार रात को यहां नगरपरिषद ने 50 गायें भेजी लेकिन उनको यहां नहीं लिया। बाहर से आने वाले गोवंश से गोशाला के गोवंश को लम्पी रोग का खतरा हो सकता है। ऐसे में हम पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। यादव ने बताया कि पहले गोशला में 1-2 गोवंश में लंपी रोग के लक्षण दिखाए दिए थे। इसके बाद अन्य गोवंश भी इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। शनिवार तक गोशाला में 18 गोवंश में लंपी के लक्षण दिखे हैं। इस पर संक्रमित गोवंश को अलग रखा है। गोशाला अपने स्तर पर दवाइयां देकर उनका इलाज कर रही है।सूचना पशुपालन विभाग को भी दी, लेकिन पशु चिकित्सकों के हड़ताल पर होने से कोई चिकित्सक गोवंश को देखने नहीं आया है।
इधर, जिले में लम्पी रोग फैलने की सूचना पर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। अपने स्तर पर प्रशासन ने टीम भेजी है और बीमार गोवंश के सेम्पल लिए हैं।
श्रीकृष्ण गोशाला में गोवंश में लंपी रोग के लक्षण मिले हैं। बाहर से कुछ बछड़े आए हैं उनसे यह रोग फैलने का अंदेशा है। बीमार गोवंश को अलग रखने और बाहर किसी गोवंश को अंदर नहीं लेने के लिए कहा है।
– टीए बंसौड़, सहायक निदेशक, पशुपालन