Diwali Festival....खरीदारी के लिए बाजार तैयार, 250 करोड़ का उत्सव
झालावाड़Published: Oct 22, 2021 04:57:32 pm
ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक कम्पनियों ने आधुनिकतम उत्पाद बाजार में उतार दिए


Diwali Festival....खरीदारी के लिए बाजार तैयार, 250 करोड़ का उत्सव
झालावाड़. खुशियों के महापर्व दिवाली की घर-घर में तैयारियां शुरू हो गई है। ग्राहकों के लिए बाजार और शोरूम नए-नए उत्पादों से सज कर तैयार हो गए हैं। ग्राहकों ने दिवाली खरीदारी की प्राथमिकताएं तय कर ली है और खरीदारी के लिए निकल पड़ रहे है बाजार में। ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रोनिक कम्पनियों ने आधुनिकतम उत्पाद बाजार में उतार दिए हैं। खरीदारी का दिवाली उत्सव सुनहरा अवसर है, क्योंकि कम्पनियों ने भी ग्राहकों के लिए कई आकर्षक स्कीम और छूट देना शुरू कर दिया है। पत्रिका टीम ने दिवाली पर जिलेभर में होने वाले कारोबार के आकलन को लेकर व्यापार संगठनों, प्रमुख व्यापारियों, डीलर्स आदि से बातचीत की तो सामने आया कि हर परिवार दिवाली पर कुछ न कुछ नया खरीदने को तैयार है। इस बार बाजार में अच्छी खरीदारी की संभावनाएं है। मोटे तौर पर दिवाली महापर्व पर जिले में कारोबार का आंकड़ा 250 करोड़ को पार करने का अनुमान है। ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रोनिक और प्रॉपर्टी बाजार में तो इन्क्वायरी लेवल काफी बढ़ गया है। शुभ मुर्हूत पर खरीदार के लिए वाहनों, इलेक्ट्रोनिक उत्पादों की अग्रिम बुकिंग करवा रहे हैं। इस बार जिले में ट्रैक्टर बाजार में काफी उछाल है। ट्रैक्टर निर्माता कम्पनियों ने धनतेरस पर डिलवरी देने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की है। ग्राहकों ने अग्रिम बुकिंग करवा ली है। ज्वैलरी शोरूम पर नई डिजायन के गहनों से सज गए हैं। हल्के वजन के गहनों की मांग ज्यादा आ रही है। दिवाली पर सावों की खरीदारी का भी जोर है। इलेक्ट्रोनिक, रेडिमेड गारमेट आदि में भी खरीदारी में उछाल आ गया है। प्रॉपर्टी बाजार में भी छाई सुस्ती टूट गई है। नवरात्र से ही प्रॉपर्टी बाजार में बूम आ गया है। झालावाड़ शहर, झालरापाटन, भवानीमंडी, अकेलरा, मनोहरथाना, खानपुर, पिड़ावा आदि जगहों पर भी शोरूमों पर विश्ेाष सजावट की जा रही है। ग्राहक शाम को खरीदारी पर ज्यादा आते हैं।