
प्रसूता की मौत परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
झालावाड़.शहर के एक निजी अस्पताल में मंगलवार रात को एक जज्जा-बच्चा की मौत हो गई। मृतक शिवानी (23) पत्नी देवकरण तंवर निवासी छापेड़ा एमपी का शव एसआरजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रात को ही रखवा दिया था।इसदौरान अस्पताल में काफी हंगाम भी हुआ। वहीं परिजनों ने बुधवार सुबह ही मोर्चरी के सामने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। मृतक के पिता दिनेश तंवर व भाई ने कहा कि शिवानी को हम 18 तारीख को लेकर आए जब अच्छी थी, हमने बोला की ऑपरेशन कर दो अस्पताल वालों ने कहा कि नार्मल डिलेवरी हो जाएगी। जब दिक्कत थी तो इन्हे सीजेरियन करना था। अस्पताल में एक ही नर्स काम करती रही किसी डॉक्टर को नहीं बुलाया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इधर अस्पताल संचालक वरूण व्यास का कहना है कि हमारे यहां रोज डिलेवरी हो रही है। हम इलाज में लापरवाही क्यों करेंगे। महिला को पेट में ही 18 दिन से बच्चा मरा हुआ था। नार्मल ट्राई कर रहे थे, महिला शॉक में चली गई इसलिए मौत हो गई है।
मामला दर्ज कर लिया-
पोस्ट मार्टम करवा कर महिला व भू्रण का शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतका के पिता दिनेश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मोहनचन्द, एसआई, कोतवाली,झालावाड़।
सांड के झगड़े में घायल बुजुर्ग की मौत
झालावाड़.शहर में बुधवार को दो सांड की लड़ाई में एक बुर्जुग की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पंचमुखी बालाजी रोड निवासी मोहनलाल (53) पुत्र राम गोपाल हर दिन की तरह सुबह घूमने गया था, इसी दौरान एक होटल के सामने दो सांड के झगड़े में गंभीर घायल हो गया। परिजन एसआरजी चिकित्सालय लेकर गए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल की मौत
झालावाड़.मंडावर थाना क्षेत्र में सोमवार रात को दो बाइक में आमने-सामने की भिंडत हो गई थी, जिसमें गंभीर घायल की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मंडावर थाना क्षेत्र के कोलाना निवासी धर्मराज (22) पुत्र प्रहलाद भील का एक्सीडेंट हो गया था। जिसे एसआरजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया था। बुधवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया
Published on:
21 Sept 2023 11:01 am

बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
