झालावाड़। प्रदेश में डुप्लीकेट आधार कार्ड के ज़रिए दोहरा राशन का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं पर रसद विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभागीय जांच में सामने आया है कि प्रदेश में अब भी 51602 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो दो अलग-अलग स्थानों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। इनमें से झालावाड़ जिला तीसरे स्थान पर है, जहां 4 हजार 151 उपभोक्ताओं के नाम दो जगह राशन कार्ड में दर्ज हैं।
रसद विभाग की ओर गत दस जून को जारी जांच रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में 76 हजार उपभोक्ता ऐसे है, जिनके नाम दो जगह से राशन योजना में जुड़े पाए गए। निरीक्षकों ने कार्रवाई करते हुए इनमें से अब तक 24 हजार 877 नाम हटा चुके हैं, जबकि शेष 51 हजार 602 उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने 30 जून तक वेरिफिकेशन की समय.सीमा तय की है।
जांच में सामने आया है कि झालावाड़ मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ जिला है। यहां से बड़ी संख्या में लोग विवाह या रोजगार के चलते मध्यप्रदेश चले गए, लेकिन राजस्थान में भी उनका नाम राशन कार्ड में जुड़ा रहा। कई मामलों में एक ही आधार कार्ड से दोनों जगह नाम जुड़े हैं। इसी तरह अलवर में हरियाणा और भरतपुर में उत्तर प्रदेश सीमा से जुड़े उपभोक्ता भी डबल राशन का लाभ ले रहे हैं।
जनआधार से राशन कार्डों की यूनिट सीडिंग के बाद बड़े स्तर पर गड़बडिय़ों का खुलासा हुआ। किसी के पास दो राशन कार्ड थे तो किसी ने दूसरे जिले या राज्य में नया कार्ड बनवा लिया था। विभागीय निरीक्षकों ने जांच कर इन डुप्लीकेट कार्डों की पहचान की और अब उन्हें हटाने की प्रक्रिया जारी है।
अलवर- 10806
भरतपुर- 7,136
झालावाड़- 4151
जिला राशन कार्ड
जालोर 2307
हनुमानगढ़ 2211
दौसा 2196
चित्तौडगढ़़ 2083
धौलपुर 1999
गंगानगर 1947
सीकर 1428
भीलवाड़ा 1420
झुंझुनूं 1196
राजसमंद 1184
जयपुर 1177
चूरू 1090
अजमेर 968
उदयपुर 830
पाली 797
सवाई माधोपुर 760
बारां 693
सिरोही 642
नागौर 577
करौली 559
टोंक 537
प्रतापगढ़ 406
बांसवाड़ा 457
डूंगरपुर 364
जोधपुर 319
कोटा 319
बाडमेर 267
बूंदी 233
बीकानेर 192
जैसलमेर 25
कुल 51602
'सभी राशन डीलरों को उचित मूल्य दुकानों के अनुसार सूची दे दी गई है। 30 जून तक वेरिफि केशन कर डुप्लीकेट नाम हटाए जाएंगे। झालावाड़ में लगभग 4 हजार और प्रदेशभर में 51 हजार से अधिक दोहरे नाम हैं, जिन पर कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
16 Jun 2025 11:50 am