19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

सोमवार को भी सक्रिय रहेगा नया विक्षोभ, 70 कीमी रफ्तार से चलेंगी हवाएं

    -कई जगह अंधड़ के साथ हुई जोरदार बारिश, मनोहर थाना में ओले गिरे, बकानी में टेंट उड़ा

Google source verification

झालावाड़.जिलेभर में रविवार को कई जगह जोरदार अंधड के साथ बारिश हुई। जिले में सुबह करीब 10 बजे अचानक से मौसम बदल गया। तेज मेघ गर्जना के साथ जोरदार बारिश हुई। जिले में रविवार को झालरापाटन, झालावाड़, सुनेल, पिड़ावा आदि की जगह करीब आधा घंटा तेज आंधी के साथ दोरदार बारिश हुई। सुनेल व झालरापाटन में कई घरों व दुकानों से टिन टप्पर उड़ गए। तो कई पेड़ टूट गए। अचानक से हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। रविवार को अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम 24 डिग्री रहा। दोपहर बाद अचानक से मनोहरथाना में 10-12 मिनट बेर के आकार के ओले गिरे।
वहीं मौसम विभाग ने राज्य के 9 इलाकों में चेतावनी जारी कि इन इलाकों में 40 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि तेेज अंधड़ और बारिश में सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है। देश के उत्तरी हिस्से पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और उत्तर भारत में आए वेस्र्टन डिस्टरबेंस ने नोपता में भी ठंड़क का अहसास हो रहा है। जिले में मौसम खुशनुमा बना हुआ है और बारिश के आसार बने हुए हैं।

जिले में ओंरेज अलर्ट-
मौसम विभाग ने राजस्थान के झालावाड़, बीकानेर, जैसलमेर,सवाईमाधोपुर, राजसमंद,भीलवाड़ा, कोटा, बारां जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे ओरेंज अलर्ट जारी किया है।

मेघ गर्जना के समय ये रखें सावधानी-
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी में बताया कि झालावाड़ जिले में ओरेंज अलर्ट जारी किया गयाहै। जिसमें कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा,आकाशीय बिजली, अंधड़ की संभावना जताई है। मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेने तथा पेड़ों के नीचे शरण ना लेने के साथ मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करने करें। आसपास कहीं पक्का मकान व स्थान हो तो उसी जगह शरण लें।

आज भी सक्रिय रहेगा नया विक्षोभ-
देश में रविवार से सक्रिय हुआ नया पश्चिम विक्षोभ का असर सोमवार को भी रहेगा। इस दौरान 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेंगी। कुछ जगह ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी आशंका है।

बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़