scriptअब वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य,- 30 जून है अंतिम तिथि | Now it is mandatory to install high security number plates on vehicles - June 30 is the last date | Patrika News
झालावाड़

अब वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य,- 30 जून है अंतिम तिथि

This number plate does not open, because of this arrangement, this work will have to be done by June 30, you can apply online on SIAM portal, Jhalawar Top News.

झालावाड़Apr 29, 2024 / 08:33 pm

jagdish paraliya

  • झालावाड़.एक अप्रेल 2019 से पहले खरीदे गए समस्त प्रकार के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य होगा। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है। वाहन स्वामियों ने अभी भी 1 अप्रेल 2019 से पहले खरीदे वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई है। इसके लिए वाहन स्वामी पुराने वाहनों पर हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए एसआईएएम के पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
झालावाड़.एकअप्रेल 2019 से पहले खरीदे गए समस्त प्रकार के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य होगा। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है। वाहन स्वामियों ने अभी भी 1 अप्रेल 2019 से पहले खरीदे वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई है। इसके लिए वाहन स्वामी पुराने वाहनों पर हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए एसआईएएम के पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
30 जून तक करवाना होगा यह काम-

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए विभाग ने समय सीमा निर्धारित कर दी थी। विभागीय परिपत्र के अनुसार अंतिम तिथि 30 जून है। इस अवधि के बाद जिन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नजर नहीं आई तो उनके विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत दण्डनीय कार्रवाई की जाएगी।
इसलिए की ये व्यवस्था-

अप्रेल 2019 से पहले उपलब्ध नबर प्लेटों के साथ आसानी से छेड़छाड़ की जा सकती थी या उन्हें आसानी से हटाया भी जा सकता था। ऐसे में पुलिस एवं परिवहन अधिकारियों को किसी अपराध में संलिप्त वाहनों को ट्रेक करना मुश्किल हो जाता था। अब हाई सिक्योरिटी नबर प्लेट लग जाने के बाद वाहनों की चोरी एवं अन्य अपराधों में कमी आएगी।
नहीं खुलती ये नंबर प्लेट-

ये नंबर प्लेट केवल एक बार ही प्रयोग की जाती है। वाहन में लगने के बाद ये खुलती नहीं है,बल्कि इनके हिंज को काटना पड़ता है। वाहन मालिक इस पोर्टल पर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर, चैसिस नंबर डाल कर प्लेट लगवाने के लिए डीलर और डेट बुक करा सकते हैं। ऑनलाईन फीस जमा कर बुकिंग कंफर्म हो जाएगी।
वर्जन-

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए परिवहन विभाग की ओर दिशा-निर्देश जारी किए गए है। 2019 से पहले के सभी वाहन मालिकों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है।

  • अक्षय विश्नोई,जिला परिवहन अधिकारी,झालावाड़।

Home / Jhalawar / अब वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य,- 30 जून है अंतिम तिथि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो