मिलेगी शिशु रोग की सेवाएं-
जिले के पिडावा चिकित्सालय मेंं भी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रभू नारायण की नियुक्ति की गई है, वहीं सीएचसी अकलेरा में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ.मुकेश कुमार को लगाया गया है, अब इन दिनों सीएचसी पर ग्रामीणों को बच्चों व महिलाओं के इलाज में सुविधा मिलेगी।
बैठक में उठा था मुद्दा-
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि गत दिनों जिला कलक्टर द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों से चिकित्सा संस्थानों पर रिक्त चल रहे विशेषज्ञ चिकित्सको की जानकारी ली गई थी। जिसके तहत आवश्यक विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए जिला कलक्टर द्वारा निदेशालय को अद्र्ध शासकीय पत्र लिखकर जिले में रिक्त चल रहे विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद भरने की मांग की थी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त चल रहे पदों की जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, एवं सांसद दुष्यंत सिंह को गत दिनों के जिले के प्रवास के दौरान दी गई थी। इस पर जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ को जिले की सीएचसी पर चल रहे विशेषज्ञ चिकित्सको के रिक्त पदों को लेकर अद्र्ध शासकीय पत्र चिकित्सा विभाग को भिजवाया गया, उसके बाद जिले को कई विशेषज्ञ चिकित्सक मिल सके।
विशेषज्ञों की सेवाएं मिलेगी-
जिले के सुनेल, पिड़ावा, मनोहरथाना, खानपुर आदि जगह विशेषज्ञ चिकित्सको की नियुक्ति की गई है, अब इन क्षेत्रों में ग्रामीणों को महिला रोग विशेषज्ञ, शिशुरोग विशेषज्ञ की सेवाएं मिल सकेंगी। सभी लोगों ने ज्वाइन कर लिया है।
डॉ. साजिद खान, सीएमएचओ,झालावाड़।