राजस्थान के झालावाड़ जिले में वृद्ध की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावर के घर में आग लगा दी, जिससे उससे कच्चा घर जलकर राख हो गया। गांव में पुलिस को तैनात किया गया है।
झालावाड़। जिले के जावरथाना इलाके में बुधवार देर रात कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में आग लगा दी। वारदात के बाद ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है।
थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि चारखेड़ा गांव में बुधवार रात को बीरमचंद भील (55) पुत्र मांगीलाल की पड़ोसी युवक कमलेश पुत्र कालू लाल भील से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद कमलेश ने लोहे के पाइप से बीरमचंद पर हमला कर दिया। इस हमले में बीरमचंद भील की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव मनोहरथाना सीएचसी में रखवाया।
पुलिस के अनसुार वारदात से पूर्व कमलेश भील अपने कुछ साथियों के साथ आकर बीरमचंद के घर के बाहर पत्थर फेंक रहा था। बीरमचंद ने बाहर आकर इसका विरोध किया तो उनमें कहासुनी हो गई। इसी दौरान कमलेश ने लोहे के पाइप से हमला कर हत्या कर दी।
पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पुत्र पन्ना लाल की रिपोर्ट पर कमलेश सहित 3-4 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। मनोहर थाना पुलिस उप अधीक्षक कैलाश चंद भी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की।
दूसरी तरफ बीरमचंद की हत्या से गुस्साए लोगों ने बुधवार देर रात आरोपी कमलेश के कच्चे मकान में आग लगा दी। सूचना पर अकलेरा से दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया गया। इसके बाद एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।