Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झेल नहीं पाई पहली बारिश…, जयपुर-अजमेर हाईवे पर NHAI की पुलिया धंसी, सर्विस लेन से गुजरे वाहन

राजस्थान के जयपुर में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की पोल खोलने वाला मामला सामने आया है। हाल ही में जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी पुलिया पहली ही बारिश में धंस गई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

Jun 05, 2025

NHAI Bad Work

क्षतिग्रस्त पुलिस को ठीक करते मजदूर ( फोटो- पत्रिका)

जयपुर। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाई गई पुलिया पहली ही बारिश में धंस गई। जिसने NHAI के कामों की पोल खोल दी है। पूरे दिन हाइवे पर आवागमन बाधित रहा। यह पुलिया पड़ासौली के पास हाल ही में बनाई गई थी। सूचना पर आनन- फानन में पहुंचकर एनएचएआई के अधिकारियों ने धंसी हुई पुलिया को ठीक कराया है।

दरअसल, मंगलवार को दिनभर चले बारिश के दौर के बाद देर रात जयपुर-अजमेर नेशनल हाइवे पर पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ महीने पहले ही हाईवे पर पड़ासौली में इस पुलिया को बनाया गया था। पुलिया धंसने के साथ ही सड़क के बीच में बने डिवाइडर में भी जगह-जगह दरारें आ गईं।

यह वीडियो भी देखें :

सूचना पर पहुंचे विभाग के अधिकारी

पुलिया धंसने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में एनएचएआइ के अधिकारी पहुंचे और क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत करवाई। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से अजमेर से जयपुर मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। जयपुर जाने वाले वाहनों को पुलिया के पास बनी सर्विस लेन से निकाला गया।

व्यस्त हाइवे में से एक

गौरतलब है कि जयपुर-किशनगढ़ हाईवे देश के सबसे व्यस्त हाईवे में से एक माना जाता है। करीब 90 किलोमीटर लंबे इस हाईवे पर रोजाना लाखों की संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती है। एनएचएआई ने पिछले 4 साल में इस जयपुर-अजमेर हाईवे पर 9 फ्लाईओवर (हीरापुरा, नरसिंहपुरा, दहमीकलां, महलां, गाडोता, मोखमपुरा, सावरदा, पाडासोली, बांदर सिंदरी) बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस जिले में झमाझम बारिश, आंधी में टूटे 84 बिजली पोल और 6 ट्रांसफार्मर, खेत-सड़क लबालब