
क्षतिग्रस्त पुलिस को ठीक करते मजदूर ( फोटो- पत्रिका)
जयपुर। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाई गई पुलिया पहली ही बारिश में धंस गई। जिसने NHAI के कामों की पोल खोल दी है। पूरे दिन हाइवे पर आवागमन बाधित रहा। यह पुलिया पड़ासौली के पास हाल ही में बनाई गई थी। सूचना पर आनन- फानन में पहुंचकर एनएचएआई के अधिकारियों ने धंसी हुई पुलिया को ठीक कराया है।
दरअसल, मंगलवार को दिनभर चले बारिश के दौर के बाद देर रात जयपुर-अजमेर नेशनल हाइवे पर पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ महीने पहले ही हाईवे पर पड़ासौली में इस पुलिया को बनाया गया था। पुलिया धंसने के साथ ही सड़क के बीच में बने डिवाइडर में भी जगह-जगह दरारें आ गईं।
पुलिया धंसने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में एनएचएआइ के अधिकारी पहुंचे और क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत करवाई। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से अजमेर से जयपुर मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। जयपुर जाने वाले वाहनों को पुलिया के पास बनी सर्विस लेन से निकाला गया।
गौरतलब है कि जयपुर-किशनगढ़ हाईवे देश के सबसे व्यस्त हाईवे में से एक माना जाता है। करीब 90 किलोमीटर लंबे इस हाईवे पर रोजाना लाखों की संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती है। एनएचएआई ने पिछले 4 साल में इस जयपुर-अजमेर हाईवे पर 9 फ्लाईओवर (हीरापुरा, नरसिंहपुरा, दहमीकलां, महलां, गाडोता, मोखमपुरा, सावरदा, पाडासोली, बांदर सिंदरी) बनाए हैं।
Published on:
05 Jun 2025 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
