21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसों का कारण बन रहे भूसे से भरे ओवरलोड वाहन

तीन दिन पूर्व रात के समय दहीखेडा के पास खारण्ड नदी की पुलिया पर ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्राली से एक कार टकरा गई।

less than 1 minute read
Google source verification

एक तरफ तो सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सड़क पर दौड़ते ओवरलोड वाहन अन्य वाहन चालकों के लिए समस्या बने हुए हैं। हादसों के बाद भी इन ओवर लोड वाहनों पर रोक नहीं लगाने के कारण हादसे हो रहे हैं।

एक तरफ तो सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सड़क पर दौड़ते ओवरलोड वाहन अन्य वाहन चालकों के लिए समस्या बने हुए हैं। हादसों के बाद भी इन ओवर लोड वाहनों पर रोक नहीं लगाने के कारण हादसे हो रहे हैं।

मुकेश सुमन, सत्यनारायण नागर, झालावाड़ निवासी महफूज भाई सहित कई वाहन चालकों ने बताया कि दरा-अरनिया स्टेट हाइवे पर एक दर्जन से अधिक भूसे भरे ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्राॅलियां सरपट दौड़ रहे हैं। इन पर सख्त कार्रवाई नहीं होने के कारण हादसे बढ़ रहे हैं। तीन दिन पूर्व रात के समय दहीखेडा के पास खारण्ड नदी की पुलिया पर ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्राली से एक कार टकरा गई।

इस हादसे चार जने गंभीर घायल हो गए। दुपहिया वाहन चालकों ने बताया कि दरा-अरनिया स्टेट हाइवे पर एक दर्जन से अधिक ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्राली रात के समय रोजाना गुजर रही है। इन पर तो कोई इंडीगेटर है और रेडियम पट्टी। ऐसे में अन्य वाहन चालकों को यह अंधेरे में दिखाई भी नहीं देती।