झालावाड़. शहर में महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव के तहत शुक्रवार सुबह शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में आस्था व श्रद्धा की आलम ऐसा था कि सड़कों पर जगह कम पड़ गई। शोभायात्रा में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के सीहोर के कुबेरेश्वर धाम के शिव कथा वाचक पं.प्रदीप मिश्रा हेलीकॉप्टर से झालावाड़ पहुंचे।
शहर के राधारमण ग्राउंड से सुबह करीब 9 बजे शोभायात्रा शुरू हुई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर सतरंगी पीली ड्रेस में शामिल हुई। प्रदीप मिश्रा को सुनने के लिए गुरुवार रात से लोग पहुंचना शुरू हो गए। शोभायात्रा व धर्मसभा के लिए पूरी तैयारी की थी।
कार्यक्रम के संयोजक देवेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि शहर में शोभयात्रा राधारमण से शुरू हुई जो बस स्टैंड, निर्भय सिंह सर्किल, पुलिस लाइन, अग्रवाल सेवा सदन, मंगलपुरा, बड़ा बाजार, मोटर गैराज होते हुए वापस राधारमण पहुंची। शोभायात्रा का सामाजिक संगठनों व शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। अल्पाहार व जलपान की व्यवस्थाएं की गई।