19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्याज की उन्नत किस्म तैयार करने पर प्रगतिशील किसान को मिला राज्य स्तर पर सम्मान

प्याज काशी नंबर 1 की मुख्य बड़ी विशेषता यह है कि यह किस्म 80 से 85 दिन में तैयार हो जाती है।

2 min read
Google source verification

प्रगतिशील किसान पाटीदार ने प्याज की एक ऐसी किस्म तैयार की है जो दूसरी किस्मों से 40 से 50 दिन पहले तैयार हो जाती है और 3 से 4 पानी की बचत के साथ दवाई खाद का खर्च भी कम आता है। जिसका उत्पादन भी दूसरी किस्मों से अधिक है और प्याज निकलने के बाद बाजार भाव कम हो जाता है तो इस किस्म की भंडारण क्षमता भी अधिक है। इस किस्म का रंग लाल होने के कारण बाजार भाव भी अधिक मिलता है।

राजस्थान सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृषि विज्ञान दिवस पर आयोजित राजस्थान विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम में झालावाड़ जिले के गांव दित्याखेडी निवासी प्रगतिशील किसान पूनम चंद पाटीदार को प्याज की किस्म पर नवाचार करने के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में जयपुर ग्रामीण सासंद राजेंद्र राव सिंह ने पाटीदार को 1 लाख रुपए का चेक भेंट कर सम्मानित किया।

प्रगतिशील किसान पाटीदार ने प्याज की एक ऐसी किस्म तैयार की है जो दूसरी किस्मों से 40 से 50 दिन पहले तैयार हो जाती है और 3 से 4 पानी की बचत के साथ दवाई खाद का खर्च भी कम आता है। जिसका उत्पादन भी दूसरी किस्मों से अधिक है और प्याज निकलने के बाद बाजार भाव कम हो जाता है तो इस किस्म की भंडारण क्षमता भी अधिक है। इस किस्म का रंग लाल होने के कारण बाजार भाव भी अधिक मिलता है।

80 से 85 दिन में फसल तैयार

पाटीदार ने बताया कि प्याज काशी नंबर 1 की मुख्य बड़ी विशेषता यह है कि यह किस्म 80 से 85 दिन में तैयार हो जाती है। दूसरी किस्म 120 से 140 दिन में तैयार होती है। इस किस्म की दूसरी विशेषता इसका उत्पादन 500 से 550 क्विंटल प्रति हैक्टेयर है। इस किस्म की तीसरी विशेषता भंडारण क्षमता 45 से 50 डिग्री तापमान पर भी 8 से 10 महीने रहती है। इसकी चौथी विशेषता इसका रंग लाल होता है जो बाजार भाव 4 से 5 रुपए प्रति किलो ज्यादा मिलता है। उन्होंने इस किस्म का बीज राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र के करीब 1100 किसानों को उपलब्ध कराया है।