21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लॉक मुख्यालय पर बनेगी पब्लिक हैल्थ यूनिट

  - प्रथम चरण में पिड़ावा को मिली स्वीकृति- 15 वें वित्त आयोग से 80 लाख रुपए का मिला बजट

2 min read
Google source verification
Public health unit will be built at block headquarters

ब्लॉक मुख्यालय पर बनेगी पब्लिक हैल्थ यूनिट

झालावाड़.प्रदेश में कोविड के बाद स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकारें लगातार प्रयासरत है। जिले मेें कोविडकाल के दौरान भेजे गए प्रस्ताव अब धरातल पर उतर रहे हैं। स्वास्थ्य इकाइयों के साथ ब्लाक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। 15 वें वित्त आयोग के तहत जिले में हर ब्लॉक स्तर पर एक ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कराया जाएगा। चिकित्सा विभाग ने प्रथम चरण में पिड़ावा में यूनिट का निर्माण करवाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जगह का चयन कर लिया गया है।

कोविड के समय मांगे थे प्रस्ताव-
सूत्रों ने बताया कि कोविड के दौरान ब्लॉक मुख्यालय पर ही हर तरह की सुविधा के लिए सरकार ने प्रस्ताव मांगे थे, इसके लिए बजट भी स्वीकृत कर दिया है। जिले में प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर ये बीपीएचयू लैब का निर्माण करवाया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रथम चरण में एक ब्लाक में पब्लिक हेल्थ यूनिट बनाए जाने के लिए पिड़ावा चिकित्सालय की धर्मशाला के पास भूमि चिह्नित कर ली है। निर्माण के लिए टैंडर निकाल दिया गया है, एक दो दिन में काम शुरु कर दिया जाएगा। निर्माण होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार होगा और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं ब्लाक स्तर पर ही मुहैया हो सकेंगी।ऐसे में पिड़ावा सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जांचे सहित कई तरह की सुविधाएं ब्लॉक स्तर पर ही मिल सकेगी। उन्हे करीब 65 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय के चक्कर से मुक्ति मिलेगी।

यह मिलेगी सुविधाएं-
ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट के साथ ही ब्लाक पब्लिक हेल्थ लैब का निर्माण होगा। इसमें जांच, इलाज, टीकाकरण के साथ नियमित चलने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी, इसके साथ ही बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम के उपायों की जानकारी मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए अलग से स्टाफ भी तैनात किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग तीन तरह का स्टाफ लगाया जाएगा। लैब का स्टाफ, ब्लॉक का स्टाफ व सैंपल लेने वाले, जांच करने वाले व मॉनिटरिंग रिपोर्टिंग वाले अलग-अलग एक्सपर्ट कर्मचारी होंगे।
दूसरे चरण में दो ब्लॉक में बनेगी-
15वें वित्त आयोग के तहत केन्द्र व राज्य सरकार के प्रयासों से जिले में ब्लॉक पब्लिक हैल्थ यूनिट का निर्माण दूसरे चरण में दो ब्लॉक में होगा।जहां जगह का चयन चिकित्सा प्रशासन को करना होगा। जगह चयन के बाद सरकार को भेजना है। वहां निर्माण स्वीकृति आने के बाद निर्माण शुरु किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश में कोविड महामारी के दौरान इस तरह के प्रस्ताव सरकार ने मांगे थे, इसके बार जिला प्रशासन ने भी प्रस्ताव बनाकर भेजे थे। उसी के तहत ये लैब बनाई जा रही है।


स्वास्थ्य सेवाओं में होगा विस्तार-
स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है। ब्लाक स्तर पर सेवाएं बेहतर हों। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कराएगा। इससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेवाओं में बढ़ोतरी होगी।
डॉ.जीएम सय्यद, सीएमएचओ,झालावाड़