19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोई तीन टांग से दौड़ा तो कोई चम्मच में नीबू लेकर

पत्रिका मेगा ट्रेड फेयर हुई कई प्रतियोगिताएं

less than 1 minute read
Google source verification
Ran a three-legged shank and then lemon in a spoon

कोई तीन टांग से दौड़ा तो कोई चम्मच में नीबू लेकर

झालावाड़. राजकीय खेल संकुल में चल रहे पत्रिका मेगा ट्रेड फेयर में शहरवासियों का खरीदारी के साथ भरपूर मनोरंजन भी हो रहा है। मेले में चाणक्य एज्युकेशन ग्रुप की ओर से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में भी शहरवासी उत्साह से भाग ले रहे है। सोमवार रात मेले में आयोजित नीबू दौड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने खूब धमाल किया। तो महिलाओं ने बोरा दौड़ में अपनी प्रतिभा दिखाने का प्रयास किया। युवकों ने तीन टांग दौड़ में संतुलन बनाकर दिखाया।
ट्रेड फेयर में लगी विभिन्न स्टॉलों पर शाम होते ही शहरवासियों की भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ रही है। गृहणियां अपनी पंसद की शृंगार सामग्री खरीद रही है तो युवाओं की नजर जींस, टीशर्ट की दुकानों पर ठहर जाती है। बच्चे अपने मनोरंजन के साधन की ओर दौड़ पड़ते है। मेले में रात ११ बजे तक रौनक बिखरी रहती है।
ये रहे परिणाम
मेले में सोमवार रात आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में नीबू चम्मच दौड़ में प्रथम मोनिका लोधा व द्वितीय फरहान रहे। तीन टांग दौड़ में प्रथम रामदयाल रैदास व उनके साथी पप्पू लोधा ने विजय प्राप्त की। महिलाओं की बोरा दौड़ में प्रथम स्थान कीर्ति स्वर्णकार ने प्राप्त किया वहीं बालकों की बोरा दौड़ में प्रथम अरविंद मीणा रहे।