
शहीद मुकुट बिहारी मीणा की पुण्यतिथि पर अम्बेडकर भवन के पास शहीद स्मारक पर गुरूवार को कर्नल रविन्द्र सिंह राठौड़ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कोटा एवं जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ सहित शहीद की वीरांगना अंजना मीणा, पुत्री आर्वी एवं भूतपूर्व सैनिकों और गणमान्य नागरिकों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई।इस दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भु दयाल मीणा, उप जिला प्रमुख बैनाथ मीणा, पूर्व उप जिला प्रमुख भागचन्द दांगी, तहसीलदार नरेन्द्र मीणा, ओम पाठक, भारत सिंह राठौड़,भगवती प्रकाश, कैलाश धाकड़ एवं कल्याण सिंह सिसोदिया आदि मौजूद रहे।
जानलेवा हमले के पांच आरोपियों को आजीवन कारावास
झालावाड़. विशिष्ट न्यायाधीश (अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार प्रकरण) सुनीता मीणा ने जानलेवा हमले के मामले में पांच जनों को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
विशिष्ठ लोक अभियोजक विवेक सक्सेना ने बताया कि परिवादिया संहिता बाई रिपोर्ट दी थी कि उसके मकान का काम चल रहा था। वह रेत की ट्रॉली खाली करवा रही थी कि गुड्डीबाई व कालीबाई ने उसे अपशब्द कहे। इतने में रामप्रसाद, सोनू, गुड्डीबाई, कालीबाई ने उसे जाति सूचक अपशब्द कहते हुए पत्थर, लड़कियां व फरसे लेकर उसके मकान में घुस गए और उसके साथ मारपीट कर जमीन पर पटक दिया। रामप्रसाद और राधेश्याम ने उसे बेइज्जत किया। वह भागने लगी तो सोनू ने फरसे वाली लकड़ी से उसके सिर पर वार किया। इससे उसके खून निकल आया। मारपीट कर सभी लोग वहां से भाग गए। उक्त प्रकरण में जानलेवा हमले के मामले में न्यायालय ने मुलजिम राधेश्याम,रामप्रसाद, गुड्डी, कालीबाई तथा सोनू उर्फ रामबिलास को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
Published on:
11 Jul 2024 08:34 pm

बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
