16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशन की दुकानों पर बिना तौले उतारे जा रहे गेंहू

-डीलर परेशान, की शिकायत

2 min read
Google source verification
Rice shops are being loaded without weeding

राशन की दुकानों पर बिना तौले उतारे जा रहे गेंहू

राशन की दुकानों पर बिना तौले उतारे जा रहे गेंहू
-डीलर परेशान, की शिकायत
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. जिले में उचित मूल्य की दुकानों पर पहुंचने वाले गेंहू के कट्टे को परिवहन वाले बिना तौले ही पटक रहे है, इससे बड़े घोटाले की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि जिले में खाद्य निगम की ओर से एफसीआई गोदाम से जिले की उचित मूल्य की दुकानों के लिए प्रतिमाह करीब 56 मेट्रिक टन गेंहू वितरण के लिए निकाला जाता है। कुछ डीलर को गोदाम पर जाकर गेंहू ले लेते है गोदाम पर गेंहू के कट्टों को तौल कर फील्ड़ में भेज दिया जाता है। लेकिन वास्तविक स्थान उचित मूल्य की दुकान पर जाकर भगवान भरोसे ही माल पटक दिया जाता है बीच में कुछ भी हो रहा हो तो कुछ कहा नही जा सकता है।
-बिना तौले पटक जाते है
उचित मूल्य की दुकान के एक डीलर जगदीश गौतम ने बताया कि उसकी दुकान पर अक्सर बिना तौले ही गैंहू आदि डाल दिए जाते है तौलने की कहने पर दादागिरी की जाती है। अक्सर गैंहू कम निकलते है। इससे नुकसान उठाना पड़ता है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को इस कार्य की आकस्मिक जांच करना चाहिए ताकि वास्तविकता सामने आ जाए।
-कर्मचारी को पाबंद कर देगें
इस सम्बंध में खाद्य सामग्री परिवहन संवेदक के प्रतिनिधी बिट्ट मालवानी का कहना है कि गोदाम से गेंहू के कट्टे तौल कर दुकानों पर भेजे जाते है वाहन के साथ जाने वाले कर्मचारियों को भी तौल कर ही दुकानदारों को गेंहू देने को बोल रखा है। अगर दुकान पर गैंहू तौल कर नही दिए जा रहे है तो कर्मचारी को पाबंद कर दिया जाएगा।
-गोदाम से पूरा तौल कर भिजवाते है
इस सम्बंध में खाद्य निगम झालावाड़ के प्रबंधक नवीन रिजवानी का कहना है कि एफसीआई से जिले में गैंहू का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ तौल कर निकाला जाता है। ज्यादा माल प्राप्त करने वाले डीलरों को वाहन को तौल कांटे पर तुलवा लेना चाहिए। कम माल लेने वाले डीलर तीन- चार का गु्रप बना कर भी पूरे वाहन को तुलवा सकते है। अगर कुछ छोटे डीलर कर्मचारी द्वारा बिना तौले गैंहू डालने व कम निकलने की शिकायत करता है या फिर अगर परिवहन में कुछ गलत लगता है तो इस व्यवस्था का सुधारने का प्रयास किया जाएगा।
-डीलर को पूरा माल लेने का पूरा हक है
इस सम्बंध में जिला रसद अधिकारी मनीषा तिवारी का कहना है कि जिले में उचित मूल्य की दुकानों पर पहुंचने वाले गैंहू या अन्य माल को दुकानदार पूरी तल्लीन कर ही लेने का हक रखता है। अगर कोई दुकानदार की मर्जी के खिलाफ बिना तौले गैंहू आदि दुुकान में रखने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग