
कविता से जगाया बेटियों में आत्म विश्वास
कविता से जगाया बेटियों में आत्म विश्वास
-प्रशासन ने दुर्गानवमी पर की अनूठी पहल
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. जिला प्रशासन ने नवरात्रा महोत्सव के पुनित यज्ञ में देवी स्वरुपा बालिकाओं के सम्मान में अनूठी पहल कर उपस्थित जनमानस को अभिभूत कर दिया। नवरात्री की दुर्गा नवमी पर जिला प्रशासन की ओर से गुरूवार को कन्याओं के सम्मान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में किया गया। प्रशासन की इस अनूठी पहल के कार्यक्रम का शुभारम्भ दुर्गा माता के चित्र के समक्ष नौ बालिकाओं ने दीप प्रजवल्लित कर किया। इस अवसर पर माता दुर्गा के नौ स्वरुप नौ कन्याओं का भूमि अवाप्ति अधिकारी पुष्पा हरवानी व जिला रसद अधिकारी मनीषा तिवारी ने तिलक लगाकर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र सोनी ने मौली बांधकर सम्मान किया।
-कविता से किया जागरुकता का आव्हान
कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने भावुक होकर ख्यातिप्राप्त कवियत्री अमृता प्रीतम की कविता ''कहो और सुनोÓÓ पूरी सुनाई व कविता के भावार्थ के माध्यम से बालिकाओं अपने कर्तव्यों के साथ-साथ अधिकारों के प्रति भी जागरूक होने का आव्हान किया। जिला कलकटर ने कहा कि बेटियां किसी के प्रलोभन में न आएं, भावुकता व संवेदनशीलता में अन्तर करना सीखें। शिक्षा और करियर पर ध्यान केन्द्रित करें।
-श्रेष्ठ नारियों पर आधारित बुकलेट होगी तैयार
जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिले की नारियों की बुकलेट (जीवन परिचय) तैयार कर छात्राओं को वितरित की जाएगी ताकि छात्राएं उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में नए मुकाम हासिल कर सकें। कार्यक्रम में स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामचरण शर्मा एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी डॉ. राकेश मीणा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं को ईवीएम वीवीपेट मशीन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया (मॉक वोटिंग प्रोसेस) की जानकारी दी गई। संचालन पूनम रौतेला ने किया।
-जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा दी
भूमि अवाप्ति अधिकारी पुष्पा हरवानी ने उपस्थित छात्राओं को बहुत ही प्रभावशाली सम्बोधन में करियर गाईडेन्स के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि वे अपनी शिक्षा और करियर पर पूरी ईमानदारी के साथ ध्यान केन्द्रित करें। वे ही उनके भविष्य में व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक और आर्थिक जीवन की आधारशील बनेंगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं में शक्ति ज्यादा है तो समाज को उनसे अपेक्षाएं भी ज्यादा है। बेटियां बहुत धैर्य और समर्पण के साथ अपने उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ेंगी तो निश्चित तौर पर उन्हें सफलता मिलेगी।
-इनकी रही भागीदारी
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी, नगर परिषद आयुक्त सत्यनारायण आमेठा, प्रशिक्षण प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा सहित महिला शिक्षण विहार एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
Published on:
18 Oct 2018 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
