
रीछवा. क्षेत्र में पिछले दिनों हुई मावठ की बारिश से रबी की फसलों में हुए नुकसान दिखाते हुए किसान।
रीछवा. क्षेत्र में पिछले दिनों हुई मावठ की बारिश से रबी की फसलों में हुए नुकसान को देखकर किसानों में निराशा छाई है। नसीराबाद गांव में धनिये की फसल में अधिक नुकसान हुआ है।
यहां खेतों में सूखने के लिए रखा कई बीघा का धनिया काला पड़ गया है। इसके अलावा बारिश से बचाने के लिए तिरपाल के नीचे ढका धनिया भी खराब हो गया है। तीन दिन से बादल मंडराने से किसानों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। पकी हुई रबी की फसलों पर अभी भी खतरा मंडरा रहा है।
जायजा लेने पहुंचे
नसीराबाद गांव के खेतों में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सोमवार को नसीराबाद सरपंच सरिता राधेश्याम मेहर, हल्का पटवारी मोनिका चौधरी, किसान नंदकिशोर मीणा, जगन्नाथ मीणा, बालमुकुंद प्रजापत, बलराम गुर्जर, प्रेमनारायण अग्रवाल व द्वारकालाल अग्रवाल, फूलचंद शर्मा आदि ने खेतों में जाकर धनिया, मसूर, सरसों, चना अन्य किस्म की फसलों का जायजा लिया।
गुणवत्ता खराब हो गई
गेहूं की फसल आड़ी पड़ने व कटा धनिया गिला होने से फसलों की गुणवत्ता खराब हो गई। क्षेत्र के किसानों ने मावठ की बेमौसम बारिश से रबी की फसलों में 50 फीसदी नुकसान मानते हुए उचित मुआवजा देने की मांग राज्य सरकार से की है।
Published on:
05 Mar 2024 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
