
दो और सरकारी कर्मियों से रुपए वसूलने के निर्देश
भवानीमंडी. उपखंड क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा का लाभ ले रहे अपात्र लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। एक व्यक्ति ने राशि जमा भी करा दी है।
एसडीएम राजेश डागा ने आदेश जारी कर दो और कर्मियों से अंतर राशि वसूलने के आदेश दिए। इनमें एक पिपलिया पंचायत के गुराडिय़ाझाला गांव निवासी कंवरलाल से 5,580 रुपए और दूसरे प्रेमचंद से 1800 रुपए वसूले जाएंगे। कंवरलाल का बेटा आरएसईबी पाली मेें कार्यरत है, जबकि प्रेमचंद का पुत्र बाड़मेर में वरिष्ठ अध्यापक है।
इससे पूर्व एक अन्य सरकारी कर्मी के खाद्य सुरक्षा योजना में गेहूं उठाने के मामले में 12,600 रुपए की राशि वसूली जा चुकी है। वसूली पास के गांव नारायणखेड़ा में तैनात सरकारी महिला टीचर उर्मिला मीणा से की। वह सन् 2017 के सितंबर माह से सरकारी टीचर है और इसके बाद भी उसके पति के नाम से बने खाद्य सुरक्षा योजना के राशनकार्ड से गेहूं उठाया जाता रहा।
एसडीएम ने बताया कि जिला खाद्य विभाग ने अपात्रों की सूची भिजवाई है। इसमें भवानीमंडी उपखंड में 252 अपात्रों के नाम पाए गए, इसमें 42 सरकारी कर्मी भी शामिल हंै। इन परिवारों ने अगर भामाशाह चिकित्सा लाभ उठाया है तो उसकी भी जांच कर, वसूली की जाएगी।
-भामाशाह चिकित्सा लाभ की भी होगी जांच
अपात्र होते हुए भामाशाह नि:शुल्क चिकित्सा लाभ उठाने वालों से भी वसूली की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्र पाए गए सरकारी कर्मियों की सूची चिकित्सा विभाग को भी भिजवाई जाएगी। अगर उसके परिजनों ने इसका लाभ उठाया है तो उसकी भी वसूली की जाएगी।
मकान के पट्टे पर अतिक्रमण कर बनाई जा रही दुकान ध्वस्त
भैरूपुरा कच्ची बस्ती का मामला
झालरापाटन. नगरपालिका प्रशासन ने बुधवार को भैरूपुरा कच्ची बस्ती में अतिक्रमण कर बनाई जा रही दुकान को ध्वस्त किया।
अधिशाषी अधिकारी महावीर सिंह सिसोदिया ने बताया कि कच्ची बस्ती के मुख्य मार्ग पर रामकरण माली की पत्नी लीला बाई माली के नाम से नगरपालिका ने मकान का पट्टा जारी किया था। उसके द्वारा मकान के पास ही स्थित नगरपालिका की जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान बनाने की सूचना पर दोपहर को जमादार कुंदन के साथ सफाई कर्मचारी गोविंद, राहुल, जगदीश, सुरेश, विजय सहित अन्य टीम सदस्यों ने पहुंचकर ईंटों से अतिक्रमण कर बनाया जा रहा निर्माण ध्वस्त किया। अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई लगातार जारी है। पुख्ता सूचना मिलने के बाद दस्तावेजों की जांच कर अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
पचास यूनिट खपत वालों की होगी जांच
1353 उपभोक्ताओं पर बाकी 14 करोड़ रुपए
भवानीमंडी. उपखंड में बिजली के बकाया बिल के साथ ही छीजत और चोरी भी बड़ी समस्या बन गई है। इसके चलते निगम ने कड़े कदम उठाए हैं। एक तो जिन उपभोक्ताओं के यहां पर मासिक पचास यूनिट से कम खपत आ रही है, उनके यहां जांच की जाए, दूसरा चिह्नित बकायादारों की एक मुश्त बकाया राशि जमा होने पर उन्हें निर्धारित सीमा में ब्याज और पैनल्टी राशि में भी छूट दी जाएगी।
एईएन एमएल मेघवाल ने बताया कि कुल 23,424 बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से करीब 8,793 उपभोक्ताओं के बिल बकाया पर उनकी बिजली काट दी। इनमें से 1353 उपभोक्ताओं पर ही करीब 14 करोड़ रुपए बाकी हंै। बकायादार 31 मार्च तक राशि जमा करा देते हैं तो उन्हें निर्धारित छूट प्रदान की जाएगी।
-बिजली चोरी की रोकथाम
निगम ने बिजली चोरी की रोकथाम के लिए फीडर इंचार्ज बनाए हैं। संबंधित कर्मियों को पांच-पांच फीडर की जांच की जिम्मेदारी दी जाएगी। जिन फीडर पर 30 प्रतिशत से ज्यादा बिजली चोरी छीजत है। उस क्षेत्र में बिजली की सघन जांच की जाएगी। जिन उपभोक्ताओं के यहां पर पचास यूनिट से कम खपत आ रही है, उनकी जांच की जाएगी। चोरी पाई जाने पर तुरंत वीसीआर भरी जाएगी। बंद मीटर बदले जाएंगे।
बर्नर के टूटकर गिरने से बॉयलर यूनिट में लगी आग
सरस डेयरी का मामला
झालरापाटन. झालावाड़-बारां दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (सरस डेयरी) के बॉयलर यूनिट में अचानक आग लग गई। इससे नीचे रखा सामान और वायरिंग जल गई। सुबह 9:30 बजे रोजाना की भांति पानी गर्म करने के लिए बॉयलर यूनिट में लाइटअप करते समय बर्नर के टूटकर गिरने से इसके साथ ही कॉफी सारा तेल जमीन पर बिखर गया। इससे नीचे फर्श पर रखे सामान जलने के साथ ही लपटें निकलने से मशीन व वायरिंग को भी नुकसान हुआ। इसकी जानकारी मिलते ही मौजूद कर्मचारी दौड़ पड़े और उन्होंने पानी के पाइप फैलाकर आग बुझाने में जुट गए। सूचना मिलने पर नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची। दमकल कर्मी फायरमैन सलीम खान, दुर्गेश भील, चालक गोविंद नामदेव ने तत्परता से आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी पर शहर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डेयरी प्रबंध संचालक राकेश शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों की सजगता से बड़ा नुकसान होने से बच गया, जनहानि नहीं हुई।
अनुदान का लाभ ले स्वरोजगार अपनाएं
झालरापाटन. पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केन्द्र व आरसेटी के तत्वावधान में आयोजित कृषि एवं अन्य स्वरोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण का समापन हुआ।
मुख्य अतिथि पीएनबी उदयपुर उपमंडल प्रमुख वीके शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को बैंक की और से चलाए जा रहे कृषि एवं अन्य स्वरोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण का लाभ लेकर अपना व्यवसाय शु़रू करनेे की जानकारी दी। नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक भवानीशंकर मीणा ने कृषि उत्पादों के बेहतर विपणन के साथ डेयरी, मुर्गी पालन व अन्य योजनाओं के लिए दिए जाने वाले अनुदान के बारे में बताया। उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के डॉ. आशुतोष मिश्रा ने सहकारी संगठन बनाकर कृषि उत्पादों के बेहतर दाम अर्जित करने की जानकारी दी। आरसेटी निदेशक गिरिराज प्रसाद सेनी ने संस्थान की गतिविधियों, केन्द्र निदेशक संजय शर्मा ने भी जानकारी दी। अतिथियों ने केन्द्र की वार्षिक स्मारिका का विमोचन व प्रशिक्षाणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए।
Published on:
19 Dec 2019 03:31 pm

बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
