30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather: आफत बनी तूफानी बारिश, उड़ गए टीन-टप्पर, दीवारें और होर्डिंग्स गिरने से हुआ नुकसान

Stormy Rain In Rajasthan: कोटा ग्रामीण के रामगंजमंडी और झालावाड़ जिले में तेज हवा संग बारिश से टीन-टप्पर उड़ गए। कई पेड़ और खंभे गिर गए, होर्डिँग्स उड़ गए।

2 min read
Google source verification

तूफानी बरसात के दौरान कोटा-झालावाड़ रोड पर दरा घाटी में गैंट्री बोर्ड गिर गया। (फोटो: पत्रिका)

Hadoti Weather Update: कोटा समेत बूंदी-बारां जिलों में बुधवार को नौतपा के चौथे दिन आसमान में बादलों की आवाजाही रही। बीच-बीच में धूप भी निकली। ऐसे में सुबह से ही उसम ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए।

कोटा ग्रामीण के रामगंजमंडी और झालावाड़ जिले में तेज हवा संग बारिश से टीन-टप्पर उड़ गए। कई पेड़ और खंभे गिर गए, होर्डिँग्स उड़ गए। कोटा में बुधवार को अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह 58 फीसदी आर्द्रता रहने से उमस का जोर रहा। शाम को 28 फीसदी आर्द्रता रही।

झालावाड़ जिले और कोटा ग्रामीण क्षेत्र के रामगंजमंडी में 50 से 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली। इसके साथ बारिश हुई। हवा इतनी तेज थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा संकेतक कार पर आ गिरा। इससे कार का अगला शीशा टूट गया और कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार सवार लोगों को चोट नहीं आई। इसके अलावा मकानों के टीन उड़ गए। उण्डवा मार्ग पर टोल टैक्स के फ्लेक्स फट गए। रामगंजमंडी में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए।

वहीं, बूंदी जिले में दिनभर उमस व गर्मी ने परेशान किए रखा। सुबह से ही पसीने छुड़ा दिए। बाद में तीखी धूप निकली। कूलर-पंखों की हवा बेअसर रही। शाम को बादल छाए, लेकिन तपिश कम नहीं हुई। बुधवार को अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसी तरह बारां जिले में दिनभर उमस का जोर रहा। सुबह से ही हल्के बादलों की ओट से आती तेज धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। इस बीच शहर में घंटों गुल रही बिजली ने सितम बढ़ा दिया। आधे से अधिक शहर में छह घंटे की कटौती रही। बाद में तीखी धूप निकली। उमस के कारण कूलर-पंखों की हवा बेअसर रही। शाम को बादल छाए। अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का Yellow Alert, थोड़ी देर में राजस्थान के 5 जिलों में धूलभरी आंधी संग होगी बारिश


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग