31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग का Yellow Alert, थोड़ी देर में राजस्थान के 5 जिलों में धूलभरी आंधी संग होगी बारिश

Rajasthan Weather Today: मौसम विभाग ने आज 29 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार थोड़ी देर में राजस्थान के 5 जिलों में बारिश के साथ धूलभरी आंधी चलने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Weather Today Meteorological Department issued Yellow Alert a Short While Rajasthan 5 districts Dust Storm Rain

भीलवाड़ा में अंधड़ (पत्रिका फोटो)

Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग ने आज 29 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार थोड़ी देर में राजस्थान के 5 जिलों में बारिश के साथ धूलभरी आंधी चलेगी। मौसम विभाग की नई चेतावनी के अनुसार राजस्थान के पांच जिले जालौर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही के आस पास क्षेत्रों में अलग अलग स्थानों पर मेघगर्जन, धूलभरी आंधी, आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही इस दौरान 30-40 KMPH की गति से तेज हवाएं चलेंगी।

3 दिन बारिश का अलर्ट

मौसम केन्द्र के अनुसार उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश का दौर 2-3 दिन जारी रहेगा।

बुधवार को कई जिलों में तेज धूलभरी आंधी और बारिश आई

राजस्थान में एक ओर नौतपा के बीच पारा जोर नहीं पकड़ पा रहा है वहीं, दूसरी ओर पूर्वी हवा के टर्फ बनने से बुधवार को कई जिलों में तेज धूलभरी आंधी के बाद बारिश से तापमान में गिरावट आई। जोधपुर में दोपहर तक मौसम सामान्य रहा, लेकिन शाम होते-होते अचानक तेज धूलभरी आंधी चली और बाद में बारिश हुई, यही स्थिति उदयपुर और कोटा के रामगंजमंडी में भी रही यहां भी जोरदार बारिश से शहर भीग गया। वहीं, भीलवाड़ा, बीकानेर, पाली और बाड़मेर में धूल भरी आंधी ने गर्मी से राहत दी।

पांच शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री से अधिक दर्ज

इससे पहले राज्य के पांच शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र के अनुसार बाड़मेर 44.4, जैसलमेर में 44.2, फलोदी में 44.6, बीकानेर में 44.8, गंगानगर में 44 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

उमसभरी गर्मी दर्ज होने की प्रबल संभावना

मौसम केन्द्र के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान आगामी 2-3 दिन 45-46 डिग्री और शेष अधिकांश भागों में 42-44 डिग्री दर्ज होने की संभावना है। नमी की मात्रा अधिक होने के कारण उमसभरी गर्मी दर्ज होने की प्रबल संभावना है।

भीलवाड़ा: अंधड़ से जीवलिया टोल प्लाजा का टीनशेड उड़ा

भीलवाड़ा में भीषण गर्मी के दौर के बीच बुधवार शाम जिले के कई हिस्सों में बारिश हुई। इस दौरान तेज हवाएं भी चली और कई स्थानों पर भारी नुकसान हुआ। बारिश के दौरान उठे अंधड से मांडल-आसींद मार्ग स्थित जीवलिया टोल प्लाजा का टीनशेड उड़ गया। इससेटोला प्लाजा को भारी नुकसान हुआ और करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में इस साल मानसून रहेगा मेहरबान, केर-खेजड़ी और टिटहरी के अंडे दे रहे अच्छी बारिश के शुभ संकेत!