
क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरखेड़ाकलां के आमझरखुर्द गांव का राजकीय प्राथमिक विद्यालय गत चार दिनों से बंद है। स्कूल का पूरा स्टॉफ अपने काम से बाहर है। ऐसे में स्कूल के 33 विद्यार्थियों का भविष्य धावं पर लगा है।
एक शिक्षक ने मेडिकल ले रखा है तथा शिक्षिका बालिकाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण में चली गई है। इसके चलते स्कूल गत चार दिनों से स्कूल पर ताला लगा हुआ है। शिक्षकों के अवकाश व प्रशिक्षण में चले जाने से मंगलवार दोपहर बाद से ही विद्यालय में ताला लगा हुआ है।
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
चार दिन से स्कूल बंद होने पर शुक्रवार को बरखेड़ाकलां के सरपंच फूलचन्द गुर्जर, कंवरलाल, अमरसिंह, नन्दसिंह, भंवरलाल ने बताया कि विद्यालय चार दिन से नहीं खुला है। वहीं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बालचन्द्र प्रजापित ने बताया कि विद्यालय में दो शिक्षक हैं। शिक्षिका सरिता शर्मा आत्म रक्षा प्रशिक्षण में 7 नवम्बर से 16 नवम्बर तक भाग ले रही हैं। दूसरे शिक्षक सत्यनारायण गुप्ता मेडिकल पर चल रहे हैं।
नोडल के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के चलते शिक्षक नहीं लगा पाए। ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद एक शिक्षक को लगाया गया है। 2 बजे बाद विद्यालय खोल दिया है।
गोकुल प्रसाद बारबर, नोडल अधिकारी राउप्रावि कंकरिया
नोडल अधिकारी को पाबन्द किया था की नोडल के किसी भी विद्यालय से एक शिक्षक को लगाकर विद्यालय खोला जाए। क्या कारण रहे में देखता हूं
बालचन्द्र प्रजापति, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बकानी
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
