30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

12 साल से स्टैंड को बस का इंतजार, करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमण

सुनेल. कस्बे में लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने और यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आवासन मंडल काॅलोनी के समीप 50 लाख रुपए की लागत से बना नवीन स्थाई बस स्टैंड शुरू नहीं होने से नकारा पड़ा हुआ है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे बनाए […]

Google source verification

सुनेल. कस्बे में लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने और यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आवासन मंडल काॅलोनी के समीप 50 लाख रुपए की लागत से बना नवीन स्थाई बस स्टैंड शुरू नहीं होने से नकारा पड़ा हुआ है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे बनाए 12 साल हो गए लेकिन अभी तक यह स्टैंड बसों का इंतजार कर रहा है।

ग्राम पंचायत प्रशासन कार्रवाई के बजाय कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है। बस स्टैंड चालू नहीं होने से सडक़ पर ही बसों के आढ़े तिरछे खड़े करने से अन्य वाहनों को गलत साइड से निकालना पड़ रहा है। इसके चलते कई बार यातायात अवरुद्ध हो जाता है। यहां डिवाइडर के समीप ही बसों को खड़ा किया जाता है। इसके कारण दोपहिया व अन्य वाहन चालक आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। कस्बे में बस स्टैंड के बगैर अवैध तरीके से कई स्थानों पर गाडिय़ां खड़ी कर यात्रियों को बैठाया जा रहा है। इन स्थानों पर सुविधाओं का घोर अभाव है, साथ ही कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का आशंका बनी रहती है। बस स्टैण्ड को बनाने में लाखों रूपए खर्च किए गए है, लेकिन यह निर्माण पूरी तरह से बेकार साबित हो रहा है। इस बस स्टैण्ड को 12 बरसों से बस का इंतजार है।

शाम के बाद शराबियों का जमावड़ा

नवीन बस स्टैण्ड पर आसााजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। रात्रि के समय नवीन बस स्टैण्ड पर बने यात्री प्रतिक्षालय में शराब आदि का सेवन करते रहते हैं। नवीन बस स्टैण्ड में बस के बजाय ट्रकों का ठहराव हो रहा है। आसपास के ट्रक वाले पार्किंग के रूप में इसी स्थल का इस्तेमाल कर रहें है। यात्री प्रतिक्षालय में बे घर वालों ने अपना अड्डा जमा लिया है।

प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल

कस्बे के नवीन बस स्टैण्ड सुंदरता को भू माफियाओं व अतिक्रमणकारियों की नजर लग हुई है। नवीन बस स्टैण्ड पर बेशकीमती जमीनों पर अतिक्रमणियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान को रोड़ के नजदीक लाकर अतिक्रमण कर रखा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस स्थान से प्रतिदिन दर्जनों अधिकारियों एवं कर्मचारियों का निकलना हो रहा है लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है।

तीन माह की ट्रैनिंग में गया हुआ था। इस मामले को दिखाकर शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर बस स्टैंड चालू करवाया जाएगा।

संजय शर्मा, विकास अधिकारी पंचायत समिति सुनेल

बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़