श्रद्धांजलि दी-
इस दौरान शहीदों को याद करते हुए पहलगांव हमले में आंतकियों द्वारा मारे गए 26 लोगों को तिरंगा यात्रा में शामिल सभी लोगों ने तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं शहीद निर्भय सिंह की प्रतिमा पर मनोहरथाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया,कालूराम मेघवाल, पूर्व विधायक नरेन्द्र नागर, अनिल जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैन, आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा, प्रधान सीता भील, नगर परिषद चेयरमैन संजय शुक्ला, प्रदीपसिंह राजावत, सूरतराम गुर्जरसंजय वर्मा, बृजमोहन गुर्जर आदि मौजूद रहे।
पूर्व सैनिकों के साथ ली सेल्फी-
निर्भय सिंह सर्किल पर मंच पर कई लोगों ने पूर्व सैनिक बनेसिंह गुर्जर, विरांगना अंजना मीणा सहित अन्य सैनिकों के साथ फोटो खिंचवाए। यात्रा में ये रहे शामिल-
यात्रा में पूर्व सैनिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष कैप्टन जगन्नाथ,वीरांगना अंजना मीणा, भारत विकास परिषद रोटरी क्लब लायंस क्लब, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष अशोक माधवानी,बार अध्यक्ष राम माहेश्वरी,पूर्व पुलिस अधिकारी कर्मचारी संगठन के मुबारीक, पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष भंवर सिंह राजावत,ब्राह्मण समाज के संरक्षक राजूजोशी,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सेन समाज के सत्यनारायण सेन,दांगी समाज के जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद दांगी, नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन के डॉ.कमल गुप्ता, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विशाल मित्तल, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन शिक्षा परिवार के अध्यक्ष पीयूष बटवानी, गो पुत्र सेवा के विनीत पोरवाल,श्री कृष्ण गौशाला के सचिव प्रेमचंद दाधीच, कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अध्यक्ष सिताराम गौड, सुप्रभात टीम के बसंत कासट, टैक्स बार एसोसिएशन के विमल सुराणा, नर्सिग संगठन के मनोज मीणाए, मेघवाल समाज के नंदलाल मेघवाल, चौरसिया समाज के हेमंत चौरसिया, पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा,बालचंद आर्यवीर, जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी,सुल्तान सिंह सहित सैंकड़ो लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। संचालन निर्मल शर्मा ने किया।तिरंगा यात्रा का गढ़ सेवा समिति व मुस्लिम समाज सहित कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने स्वागत किया।