झालावाड़. असनावर उपखंड के विद्यार्थियों के लिए खुश खबर है। बजट घोषणा में असनावर कस्बे में कॉलेज खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी। ऐसे में कॉलेज को इसी सत्री से शुरु करने के लिए कॉलेज आयुक्त द्वारा गठित टीम ने गुरुवार को जमीन चिन्हीकरण के लिए असनावर कस्बे का निरीक्षण किया। जब तक भवन नहीं बनता है तब तक अस्थाई रुप से किसी सरकारी भवन में कॉलेज का संचालन किया जाएगा। इसके लिए भी पीजी कॉलेज के प्राचार्य व नोडल अधिकारी के नेतृत्व में दो सदस्य टीम ने असनावर कस्बे के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। टीम रिपोर्ट आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर को प्रेषित करेंगी। प्राचार्य ने असनावर कस्बे में विद्यार्थियों व अभिभावकों से वार्तालाप कर इसी शैक्षणिक सत्र में छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए प्रेरित किया।
ये है समिति में शामिल-
समिति में कन्या महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. विजय प्रकाश मीणा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झालरापाटन प्रकाश चन्द्र सोनी शामिल है। टीम ने स्थानीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से भी जमीन व अस्थाई जगह कॉलेज संचालित करने के बारे में विस्तारसे चर्चा की।
दिलाया भरोसा-
अभिभावकों व विद्यार्थियों से नोडल अधिकारी डॉ. फूलसिंह गुर्जर ने वार्ता की इस दौरान कॉलेज आयुक्तालय स्तर की हर तरह की परेशानी का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन असनावरवासियों को दिया। वहीं उन्होने जगह व जरुरत पडऩे पर सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर पदमश्री हुकमचन्द पाटीदार, भवानीसिंह गुर्जर, पथिक सेना जिलाध्यक्ष राकेश गुर्जर, नानूराम, मॉडल स्कूल के संस्थाप्रधान पूरीलाल मीणा सहित अन्य संस्थाप्रधानों से वार्ता की। इस मौके पर कई छात्र व अभिभावक भी मौजूद रहे।