31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिकित्सक को ढूंढते रहे परिजन, जमीन पर हो गया प्रसव?

कर्मचारी भी नहीं मिले

3 min read
Google source verification
sarada

कर्मचारी भी नहीं मिले

अकलेरा. पीएचसी सरड़ा पर चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। सुबह अस्पताल में महिला का प्रसव जमीन पर हो गया। उसने नवजात को जन्म दिया।
परिजनों ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर सुमित्रा तंवर निवासी सेदरा मध्यप्रदेश का लेकर पीएचसी लेकर आए। प्रसव के दौरान कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। करीब एक घंटे तक परिजन अस्पताल के अंदर-बाहर चिकित्सक व अन्य कर्मचारियों को ढूंढते रहे, लेकिन कोई भी नहीं मिला। लेबर रूम पर भी ताला लगा मिला। ऐसे में महिला को ज्यादा प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने जांच केंद्र का ताला खुला देख जमीन पर ही लेटा दिया। इसके बाद महिला ने शिशु को जन्म दिया। मामले में एएनएम पूनम कुमारी ने बताया कि वह टीकाकरण के लिए बोरबंद सहीत अन्य गंावों में गई थी। वहां से दोपहर करीब डेढ़ बजे वापस आ गई।
-मिली है प्रथम रैंकिंग
पीएचसी सरड़ा को रोगियों को आउटडोर, प्रसव, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं, रोगियों को नि:शुल्क जांच सेवा और औषधियां उपलब्ध कराने के लिए राज्य में प्रथम रैंकिंग व ग्रेडिंग गत दिनों मिली है।
-भगवान भरोसे पीएचसी
उपसरपंच बजरंग लाल सेन ने बताया कि पीएचसी भगवान भरोसे है। चिकित्सक सहित स्टाफ कम है। मौजूदा कर्मचारी भी लापरवाही करते हैं। वहीं एक अन्य गर्भवती महिला विष्णु बाई भी सवेरे 9 बजे से पीएचसी में बैठी थी। संभालने वाला कोई नहीं मिला। इसलिए निजी वाहन से अकलेरा चली गई।
-डिलेवरी ओपीडी खत्म होने के बाद आई थी। मैं और स्टाïफ फिल्ड में टीकाकरण के लिए गए थे। प्रसुता और नवजात दोनों पीएचसी में भर्ती हैं और स्वस्थ हैं। गेट पर आते ही जल्द ही डिलेवरी हो गई, एक ही स्टाफ मौके पर था। स्टाफ की कमी भी है, ऐसे में परेशानी होती है।
डॉ. नीरज राठौर, प्रभारी सरड़ा

समय पर उपस्थित नहीं मिले शिक्षक
-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश
अकलेरा. ब्लॉक के राउउप्रावि मांगटा का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रंगलाल मीणा ने शनिवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे निरीक्षण किया। यहां 5 में से एक भी अध्यापक समय पर उपस्थित नहीं मिले। प्रधानाध्यपक कमरे पर ताला लगा था। 66 में से केवल 4 छात्र-छात्रा उपस्थित थे। इस दौरान प्रबोधक कविता गुप्ता, कुसुमलता मीणा, हरिप्रसाद, नेहा, प्रबोधक सुनीता, विद्यालय में देरी से उपस्थित हुए।
विलंब से आने पर एक-एक दिन का वेतन काटने के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। इस दौरान 20 किलो 500 ग्राम दूध औरडेढ़ किलो कद्दू सब्जी बनाने के लिए लाया गया। मात्रा बच्चों के अनुपात में कम मिली। वहीं लक्ष्य के अनुसार भी नव प्रवेशित बच्चों का नामांकन कम मिला। यहां नामाकन बढऩे के स्थान पर कम हो गया। 70 से 66 बच्चे ही रह गए। वहीं 25 बच्चों की प्रार्थना सभा कराई।
-नहीं बनाया पोषाहार, दूध से भी वंचित
जांच के दौरान सामने आया की 2 अगस्त से पोषाहार नहीं बनाया और दूध नहीं पिलाया, जबकि 11 जनवरी के बाद से पोषाहार केस बुक नहीं भर्री। परिसर में खरपतवार उगी है। पुराने कीचन शेड को गिराने के प्रस्ताव नहीं भेजे। पूर्व में दिए निर्देशों की पालना नहीं की। इस संबंध में प्रधानाध्यपक से पूछा तो उन्होंने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया। इस दौरान सप्ताह में दो बार निर्धारित समय पर निरीक्षण करने के निर्देश स्थानीय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दिए।

अर्जुनपुरा पंचायत से नहीं जुडऩा चाहते ग्रामीण
चन्दीपुर. ग्राम पंचायत के गांव बट्टूखेड़ी, मोतीपुरा, पीपलखेड़ी के ग्रामीणों ने पंचायत से अलग नहीं करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि अर्जुनपुरा पंचायत से सरकार गांवों को जोडऩा चाहती है, जो यहां से 10 किमी की दूरी पर है, जबकि पुरानी पंचायत चन्दीपुर की दूरी गांव से 3 किमी ही है। अर्जुनपुरा पंचायत मुख्य मार्ग हरनावदाशाहजी-मनोहरथाना मार्ग से अंदर जाना पड़ता है। वहां जाने के लिए साधन भी उपलब्ध नहीं होते। ग्रामीणों ने कलक्टर को ज्ञापन दिया। ग्रामीण बद्रीलाल लोधा, प्रेम नारायण पटेल, दौलत राम लोधा, राधेश्याम, गुलाबचंद, धन्नालाल, गंगाराम, जगदीश, आसाराम, मोहनलाल, मदन लाल, राम गोपाल, हरि ओम आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

बैडमिंटन में मऊ बोरदा विजेता
खानपुर. ताल्लुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में कस्बे में चल रही 3 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल राठौर थे। प्रतियोगिता के दौरान बैडमिन्टन प्रतियोगिता का फाइनल मऊ बोरदा व कंवरपुरा मण्डवालान के बीच हुआ। इसमें मऊ बोरदा विजेता रहा। प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमें जिला स्तर पर 1 सितम्बर से 10 सितम्बर तक आयोजित होनेे वाली प्रतियोगिता मे भाग लेंगी। प्रतियोगिता प्रभारी पे्रमचन्द नागर व चन्द्रेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

Story Loader