15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

देश की हर समस्या का समाधान गांधी दर्शन में नीहित है- मेहता

- गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ

Google source verification

झालावाड़.शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ शुक्रवार को राजस्थान खादी बोर्ड राजस्थान सरकार के उपाध्यक्ष पंकज मेहता के मुख्य आतिथ्य में मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत से पूर्व जिला कलक्टर डॉ.भारती दीक्षित सहित सभी अतिथियों द्वारा मिनी सचिवालय परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
जिला स्तरीय महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने मेहता ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप महात्मा गांधी के आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने एवं उनको जीवन में अपनाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से ही सभी जिलों में महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में गांधी दर्शन अत्यन्त प्रासंगिक है। देश की हर समस्या का समाधान कहीं न कहीं गांधी दर्शन में नीहित है। गांधी जी के सत्य व अहिंसा की ताकत को हमें समझना होगा और उसे अपने जीवन में आत्मसात करना होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गांधी जी के आदर्शों पर चलकर ही शिक्षा, चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्र में आमजन के लिए लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाकर उनके बेहतर वर्तमान और भविष्य के लिए विशेष कार्य कर रहे हैं। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला संयोजिका मीनाक्षी चन्द्रावत ने कहा कि आजादी के सफर की जब भी बात आती है तो सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का ही विचार मन में आता है जिन्होंने सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाई। शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा सभी जिलों में गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिनके माध्यम से हमारी युवा पीढ़ी गांधी जी के पदचिह्नों पर चलकर,उनके आदर्शों को अपनाकर देश के विकास में सहयोग कर सके। पूर्व विधायक कैलाश मीणा ने कहा कि महात्मा गांधी जैसी महान विभूति के आदर्शों को अपनाकर एवं उनके विचारों को ग्रहण करके हम देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। इसीलिए गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि प्रत्येक व्यक्ति गांधी जी को करीब से जान सके।
मजबूती का नाम है महात्मा गांधी –
इंडियन सोसायटी ऑफ गांधीयन स्टडीज के अध्यक्ष एवं विशिष्ट वक्ता सतीश राय ने गांधी दर्शन पर विस्तार से विचार रखते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने सम्पूर्ण समाज को साथ लेकर न सिर्फ देश को आजाद कराकर एक सूत्र में पिरोने का अतुलनीय कार्य किया बल्कि सामाजिक कुरीतियों, छुआछूत को दूर करते हुए देश में स्वच्छता एवं समरसता की मुहिम भी चलाई। उन्होंने कहा कि मजबूरी का नहीं बल्कि मजबूती का नाम महात्मा गांधी है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में गांधी को रेल से उतारे जाने की घटना और उस घटना से उनके जीवन में आए परिवर्तन, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला।इस मौके पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा गांधी दर्शन पर आधारित डॉक्यूमेंटरी का प्रदर्शन किया गया। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएम सैय्यद ने चिकित्सा विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की।। कार्यक्रम में गांधी भजनों का गायन भी किया गया।
ये रहे मौजूद-
कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, उपखण्ड अधिकारी मनीषा तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला एसटीएससी सेल देवेन्द्र सिंह,महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक आमिर खान, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक महेश चन्द गुप्ता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक गौरीशंकर मीना,एडीईओ हरिशंकर शर्मा, हेमराज पारेता,चेतन नरवाल सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन,स्काउट एवं गाइड, आंगनबाड़ी व कार्यकर्ताएं आदि उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान फरीद चौधरी, ओम पाठक, मुबारिक मंसूरी, हेमन्त बैरवा,सुभाष सोनी,अतीक कुरैशी, देवीलाल मीणा, कैलाश बाई मीणा, कमलेश मेहता, गजेन्द्र चौरसिया सहित अन्य गांधीवादी विचारकों ने गांधी दर्शन पर आधारित व्याख्यान प्रस्तुत किए तथा गांधी के सम्पूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला। मंच संचालन नरेन्द्र दुबे एवं गोपाल कुष्ण दुबे ने किया।