30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में रीट के 14 लाख से अधिक परीक्षार्थी,सरकार का फैसला, अब दो दिन होगी परीक्षा

- 27 व 28 फरवरी को होंगी परीक्षा

2 min read
Google source verification

झालावाड़.रीट-2024 का आयोजन एक दिन के स्थान पर अब दो दिन 27 व 28 फरवरी को तीन पारियों में किया जाएगा। इस बार सरकारी के साथ ही निजी स्कूलों में भी सेंटर बनाए जाएंगे। परीक्षार्थियों की संख्या 14 लाख से अधिक होने पर सरकार ने यह फैसला लिया है। झालावाड़ जिले में कुल 49 केन्द्रों पर इसका आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिले में करीब 14 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। दोनों दिन होने वाली परीक्षाओं का समय भी एक तरह से निर्धारित कर नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भेज दी गई है।

संख्या अधिक होने पर लिया फैसला-

सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा सेंटर्स की कमी पूरी नहीं हो पाई, इसलिए अब तय किया गया है कि प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों में भी सेंटर्स बनाए जा सकेंगे। इसके लिए सभी 41 जिला कलक्टरों को पत्र भेजा गया है। राज्य सरकार ने इससे पहले प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों में सेंटर्स नहीं बनाए जाने का निर्णय किया था। रीट को लेकर सरकार इतनी गंभीर है कि केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने, परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक एवं फेस रिकग्नाइजेशन कराने का निर्णय पहले ही किया जा चुका है।

फैक्ट फाइल: रीट परीक्षा

प्रदेश में रीट के कुल : 1429172

लेवल प्रथम : 346444 लेवल

द्वितीय: 968074

दोनों लेवल : 114654

जिले में कुल परीक्षार्थी बैठेंगे-14 हजार

जिले में कुल परीक्षा केन्द्र बनाए-

49 रीट परीक्षा का समय- 27 फरवरी को प्रथम पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे दोनों लेवल, 27 फरवरी द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे लेवल द्वितीय,28 फरवरी प्रथम पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12. 30 बजे, लेवल प्रथम।

नहीं रहे कोई गलती-

शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा मीटिंग में तय किया गया है कि प्रश्न पत्र बॉक्स, प्रश्न पत्र पुस्तिकाएं एवं ओएमआर शीट के कलर भी अलग-अलग होंगे। जिला कोषालय से परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्रों को पहुंचाने की टाइम स्टेम्पिंग वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर चार पुलिसकर्मी तैनात होंगे।

14 हजार से अधिक देंगे परीक्षा-

रीट परीक्षा को लेकर हमने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। जिले में दोनों पारियों में 14 हजार से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। इस बार निजी संस्थानों में भी परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। हर परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षा की पूरी रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरों द्वारा की जाएगी।

हेमराज पारेता, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक, झालावाड़।

Story Loader