10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जिले में कई जगह हुई बारिश,फसलों में हुआ नुकसान, किसानों की चिंता बढ़ी

- फसलों को बचाने के जतन करते नजर आए किसान

less than 1 minute read
Google source verification

- फसलों को बचाने के जतन करते नजर आए किसान

झालावाड़.जिले में बुधवार को मौसम ने एक बार फिल पलटा खाया। शाम के समय कई जगह बारिश होने से किसानों की चिंता बढ़ गई। किसान खेतों में कटी फसलों को ढ़कने के लिए घरों से तिरपाल लेकर खेत-खलिहानों में दौड़ते नजर आए। बुधवार को बकानी में रूक-रूककर करीब 45 मिनट, रायपुर में करीब 15 मिनट बारिश हुई। अन्य जगह बादल छाए रहे। खेतों में पड़ी धनिया, लहसुन, गेहूं, मैथी, चना आदि फसलों में काफी नुकसान हुआ है। कई जगह खेतों में पड़ी है फसलें- जिले में अभी कई जगह मैथी, धनियां व गेहूं, अलसी, चना की फसलें खेतों कटी पड़ी है। ऐसे में जिन क्षेत्रों में बारिश हुई है, वहां उनमें नुकसान की संभावना है। जिले में बुधवार को बदले मौसम के बाद तापमान में कमी दर्ज की गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 37 व न्यूतनम 23 डिग्री दर्ज किया गया।

बेर के आकार के ओले गिरे-

जिले के रायपुर के निकट डावल बेर के आकार के ओले गिरे। वहीं रायपुर मंडी रखी किसानों की जिंस देखते ही देखते उनकी आंखों के सामने बारिश के पानी के साथ बह गई। किसान तिरपाल आदि लेकर आए लेकिन बारिश तेज होने से जिंस को ढक नहीं सके।

शुक्रवार को होगा मौसम साफ-

झालावाड़ जिले में बुधवार को कुछ जगह छूटपुट बारिश हुई है। गुरुवार को भी कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। शुक्रवार से मौसम साफ हो जाएगा।

राधेश्याम शर्मा, निदेशक, मौसम केन्द्र जयपुर।