
- फसलों को बचाने के जतन करते नजर आए किसान
झालावाड़.जिले में बुधवार को मौसम ने एक बार फिल पलटा खाया। शाम के समय कई जगह बारिश होने से किसानों की चिंता बढ़ गई। किसान खेतों में कटी फसलों को ढ़कने के लिए घरों से तिरपाल लेकर खेत-खलिहानों में दौड़ते नजर आए। बुधवार को बकानी में रूक-रूककर करीब 45 मिनट, रायपुर में करीब 15 मिनट बारिश हुई। अन्य जगह बादल छाए रहे। खेतों में पड़ी धनिया, लहसुन, गेहूं, मैथी, चना आदि फसलों में काफी नुकसान हुआ है। कई जगह खेतों में पड़ी है फसलें- जिले में अभी कई जगह मैथी, धनियां व गेहूं, अलसी, चना की फसलें खेतों कटी पड़ी है। ऐसे में जिन क्षेत्रों में बारिश हुई है, वहां उनमें नुकसान की संभावना है। जिले में बुधवार को बदले मौसम के बाद तापमान में कमी दर्ज की गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 37 व न्यूतनम 23 डिग्री दर्ज किया गया।
जिले के रायपुर के निकट डावल बेर के आकार के ओले गिरे। वहीं रायपुर मंडी रखी किसानों की जिंस देखते ही देखते उनकी आंखों के सामने बारिश के पानी के साथ बह गई। किसान तिरपाल आदि लेकर आए लेकिन बारिश तेज होने से जिंस को ढक नहीं सके।
झालावाड़ जिले में बुधवार को कुछ जगह छूटपुट बारिश हुई है। गुरुवार को भी कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। शुक्रवार से मौसम साफ हो जाएगा।
Published on:
03 Apr 2025 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
