
जिले के गुराडिया स्कूल का मामला
झालावाड़। जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुराड़िया में मंगलवार को पोषाहार वितरण के दौरान तीन छात्र स्कूल परिसर से बाहर निकल गए और दुकान से शराब खरीदकर पी ली। इनमें से एक छात्र की तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार करीब बारह साल की उम्र के तीनों छात्रों ने आपस में शर्त लगाई थी, जिसके बाद उन्होंने पैसे एकत्र कर पास की दुकान से शराब खरीदी और उसका सेवन कर लिया। तीनों छात्र सहपाठी है।
शराब पीने के बाद एक छात्र की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रारंभ में बच्चों के अपहरण की आशंका भी जताई गई थी। हालांकि अस्पताल में भर्ती छात्र के पूरी घटना बताने के बाद सच्चाई सामने आ गई। घटना के उजागर होने पर विद्यालय के संस्थाप्रधान भी अस्पताल पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र में चिंता का माहौल है। वहीं विद्यालय स्तर पर बच्चों की निगरानी और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। बच्चों को शराब बेचने पर दुकान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
तीनों छात्र फ्रेश होने के बहाने स्कूल से गए थे, वहां से आने पर एक छात्र को चक्कर आ गए, उन्होंने छात्र से पूछताछ की तो पता लगा कि छात्रों ने आपस मे शर्त लगाई थी। एक छात्र ने शराब पीना बताया। अभी बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है,मैं भी अस्पताल ही हूं।
Published on:
22 Jan 2026 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
