दो साल से फरार धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार चौमहला. गंगधार थाना क्षेत्र में किसानों को बैंक से फर्जी नोड्यूज बनाकर उनकी जमीन रहन मुक्त करवाने वाला दो साल से फरार धोखाधड़ी के आरोपी को गंगधार पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है।
- पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि 3 मार्च 2022 को बैंक मैनेजर जगदीश प्रसाद मोदानी ने गंगधार थाने में मामला दर्ज करवाया था। इस प्रकरण में फर्जी नोड्यूज जारी करवाने वाले पांच आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दलाल केसर सिंह निवासी हसामदी हाल मुकाम चौमहला को पुलिस ने गुरुवार को सुंवासरा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया।