scriptदो आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार व कारतूस बरामद | Patrika News
झालावाड़

दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार व कारतूस बरामद

झालरापाटन. शहर थाना पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर इनके पास से एक देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस व एक देशी कट्टा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि थानाधिकारी हंसराज मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान दो अलग-अलग स्थान पर कार्रवाई की। इस दौरान कमल तलाई गिनदोर […]

झालावाड़Oct 25, 2024 / 09:44 pm

jagdish paraliya

  • झालरापाटन. शहर थाना पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर इनके पास से एक देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस व एक देशी कट्टा बरामद किया।
झालरापाटन. शहर थाना पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर इनके पास से एक देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस व एक देशी कट्टा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि थानाधिकारी हंसराज मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान दो अलग-अलग स्थान पर कार्रवाई की। इस दौरान कमल तलाई गिनदोर से अक्षय स्वामी के पास से एक देशी पिस्तौल व जिंदा कारतूस व ग्रोथ सेंटर से मोहित जैन के पास से एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिनके विरुद्ध अवैध हथियार रखने, मारपीट करने के पूर्व में प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से हथियार कहां से लाएं तथा हथियार रखने के प्रयोजन के बारे में पूछताछ कर रही है।
दो साल से फरार धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

चौमहला. गंगधार थाना क्षेत्र में किसानों को बैंक से फर्जी नोड्यूज बनाकर उनकी जमीन रहन मुक्त करवाने वाला दो साल से फरार धोखाधड़ी के आरोपी को गंगधार पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है।
  • पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि 3 मार्च 2022 को बैंक मैनेजर जगदीश प्रसाद मोदानी ने गंगधार थाने में मामला दर्ज करवाया था। इस प्रकरण में फर्जी नोड्यूज जारी करवाने वाले पांच आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दलाल केसर सिंह निवासी हसामदी हाल मुकाम चौमहला को पुलिस ने गुरुवार को सुंवासरा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

Hindi News / Jhalawar / दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार व कारतूस बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो