29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

Crime News Jhalawar : घर में घुसे, मारा पीटा, अपहरण कर ले गए, फिरौती मांगी

मध्यप्रदेश के सोयत से गिरफ्तार किए अपहरण के दो आरोपी

Google source verification

17 मई का मामला : महिला ने पति के अपहरण की दर्ज कराई थी रिपोर्ट

झालरापाटन. सदर थाना पुलिस ने अपहरण कर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक ऋषा तोमर ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के गांव समराई के चौधरियान मोहल्ला निवासी गुड्डी बाई पाटीदार ने 24 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

रिपोर्ट में बताया कि 17 मई को आधा दर्जन लोग हथियार और लाठियां लेकर कार से आए और जबरन उसके मकान में घुस गए। उसके पति जगदीश चंद्र का अपहरण कर ले गए। इन्होंने पति के साथ मारपीट करते हुए उसके मोबाइल से उसे तथा उसके पुत्रों को 15 लाख रुपए फिरौती की रकम देने की मांग की। यह फिरौती की रकम मांगने के साथ ही उसके साथ शराब के नशे में लगातार मारपीट करते रहे।

महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उसे अंदेशा है कि इस बार वह आरोपियों की अवैध मांग को पूरा नहीं कर पाई तो यह लोग उसके पति को जान से मार देंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उप अधीक्षक बृजमोहन मीणा, सदर थाना अधिकारी विजय सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

टीम सदस्यों ने दिन रात प्रयास कर तकनीकी एवं मनोवैज्ञानिक रूप से अनुसंधान कर मध्य प्रदेश के आगर जिले के सोयत कला थाना क्षेत्र के गांव देहरिया निवासी सूरजमल पाटीदार व पिड़ावा थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी इंदर सिंह सोंधिया राजपूत को गिरफ्तार कर जगदीश पाटीदार को सोयत से दस्तयाब किया। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से इन्हें 1 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।