झालावाड़. जिले में रविवार को कई जगह अच्छी बारिश हुई। वहीं शहर में तीन बजे बाद करीब आधा घंटा बारिश हुई। जिले में हो रही बारिश से फसलों में रौनक लौट आई।जिले में रविवार को सबसे ज्यादा बारिश असनावर में आठ घंटे में 75 एमएम यानी करीब 3 इंच बारिश हुई। वहीं झालावाड़ में 5, अकलेरा में 14 झालरापाटन में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई।जिले में तीन दिन हो से हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया। वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। वहीं लगातार हो रही बारिश से फसलों पर चमक लौट आई। रविवार को मूलसलादार बारिश असनावर में होने से नालों व सड़क पर पानी नहीं समाया। वहीं खाल आदि में पानी आ गया।
अभी तक 594 हुई बारिश-
जिले में एक बार फिर से सक्रिय हुए मानसून के बाद जिले में औसत बारिश का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। जिले मेें अभी तक औसत बारिश 594.48 एमएम हो चुकी है।
बिजली गिरने से एक की मौत-
भीमसागर के निक मऊ महल में आकाशीय बिजली गिरने से बारां जिले के बेजाजपुर खजुरिया निवासी हरिशंकर भील(55) पुत्र रामलाल की मौत हो गई। वहीं पास में खड़े एक बच्चे समेत 4 अन्य घायल हो गए।
इलाज के दौरान मौत-
अस्पताल चौकी प्रभारी महेन्द्र मीणा ने बताया कि जिले के बकानी क्षेत्र के झरमोडी निवासी प्रकाश (25) पुत्र जयसिंह लोधा 7 सितंबर को आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर घायल हो गया था। जिसको कोटा रैफर कर दिया था, परिजन रविवार को वापस झालावाड़ लेकर आए।इलाज के दौरान मौत हो गई।
बजली गुल रही-
शहर में बारिश के दौरान बिजली गुल रही, शाम 6बजे से रात 8बजे तक कई क्षेत्रों में अंधेरा रहा। वहीं मुडेंरी आदि में लाइट फाल्ट होने से ग्रामीण अंधेरे में रहे।