19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सख्त निगरानी के बीच 19 हजार ने दी परीक्षा

  - आधा घंटा पहले पहुंचना होगा परीक्षा सेंटर पर  

3 min read
Google source verification
Under strict monitoring, 19 thousand took the exam

सख्त निगरानी के बीच 19 हजार ने दी परीक्षा


झालावाड़. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की गुरुवार से आयोजित हुई परीक्षा में झालावाड़ जिले में 19542 विद्यार्थी उपस्थित रहे। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हेमराज पारेता ने बताया कि गुरुवार को अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ। माध्यमिक विद्यालय के 19445 में से 487 अनुपस्थित रहे, वहीं प्रवेशिका में से 97 में से एक1 छात्र अनुपस्थित रहा। परीक्षा में कुल 20030 परीक्षार्थियों का नामांकन है। छात्र विक्रम ने बताया कि अंग्रेजी का पेपर था, जो सामान्य रहा।

झालावाड़.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरु हुई। परीक्षा के लिए इस वर्ष 119 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर 10वीं व 12वीं के 38 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हालांकि आरबीएसई बोर्ड के अनुसार 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से मनोविज्ञान विषय के साथ शुरू हो गई जो12 अप्रैल को व्यावसायिक विषयों के साथ समाप्त होंगी। परीक्षा का आयोजन एक पारी में सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक होगा।

सरकारी सेवा के कार्मिक लेंगे परीक्षा, मोबाइल निषेध-
बोर्ड ने इस बार पेपर लीक की घटनाओं को देखते हुए बोर्ड परीक्षा में सरकारी सेवा से जुड़े कार्मिक ही लगाए है। वहीं बोर्ड ने परीक्षा की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर केवल राजकीय शिक्षक और कार्मिकों को ही परीक्षा से जुड़े कार्यो की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि संचार और तकनीकी के नए साधनों से कहीं परीक्षा व्यवस्था में सेंध न लगे इस दृष्टि से वह सजग रहें। परीक्षा काल में परीक्षार्थी और परीक्षा व्यवस्था से जुडे कार्मिकों का मोबाइल के साथ परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश वर्जित रहेगा। जिले के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि जिले में कोई संवेदनशील केन्द्र नहीं है।

कन्ट्रोल पर करें शिकायत-
बोर्ड परीक्षा 2023 के संचालन के लिए डीईओ माध्यमिक कार्यालय में कन्ट्रोल रूम 8 मार्च से शुरू कर दिया गया है। जो सुबह 7.30 बजे से काम करेगा और अन्तिम परीक्षा समाप्ति तिथि 12 अप्रेल तक परीक्षा समाप्ती तक कार्यरत रहेगा। परीक्षा संबंधी किसी भी परेशानी के लिए बोर्ड कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 07432-294338 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

3 अप्रैल की परीक्षा अब 4 को होगी-
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2023 के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। यह बदलाव एक छुट्टी की चूक के कारण हुआ है। परीक्षा कार्यक्रम के बीच में छुट्टी पडऩे से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। शेड्यूल के अनुसारए राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की सोमवार, तीन अप्रैल को निर्धारित परीक्षा को टाला गया है। आरबीएसई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह परीक्षा अब एक दिन बाद यानी मंगलवार चार अप्रैल को आयोजित की जाएगी।


बोर्ड परीक्षा: फैक्ट फाइल
दसवीं बोर्ड परीक्षा देंगे- 19841
12वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे-19054
- दसवीं बोर्ड परीक्षा के पेपर का रंग- पीला
-12वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर का रंग- नीला, प्रवेशिका का -गुलाबी
- जिले में कुल बोर्ड परीक्षा केन्द्र-119
- जिले में पेपर समन्वयक बनाए- 31
- जिले में माइक्रोआब्र्जवर-10
- जिले में राजकीय पर्यवेक्षक लगाए- 119
- जिले में बोर्ड के अलावा फ्लाइंग - 04
- जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए वीक्षक लगाए-1700

इनको अतिरिक्त समय दिया जाएगा-
बोर्ड परीक्षा में दृष्टिहीन,सूर्यमुखी, मायोपिया, सेरिब्रल पॉल्सी, पोलियो, आटिज्म, मंदबुदिृध, लर्निंग डिसऑर्डर, थैलेसीमिया, हिमोफिलिया सहित मूक बधिर बच्चे जिन्होंने अपनी बीमारी से संबंधित प्रमाणपत्र बोर्ड में दिए हैं न्यूनतम 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता पर प्रश्नपत्र हल करने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा अतिरिक्त समय और 75 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता पर शुत्रलेखक भी दिया जाएगा।

एक्सपर्ट व्यू....
अंक व ग्रेड जीवन की परीक्षा नहीं-
दसवीं बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है।बोर्ड परीक्षा को सभी परीक्षार्थी सहजता से ले परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहे। अंतिम समय में कोई नई पुस्तक व गाइड नहीं पढ़े बल्कि सिलेबस को कवर करते हुए अपनी स्वभाविक तैयारी करें। तैयारी पूर्ण योजना बनाकर करें। कठिन विषय का गहनता से अध्ययन करें।विषय को रटने का प्रयास ना करें दूसरे परीक्षार्थियों से अपनी तुलना ना, करें क्योंकि प्रत्येक विद्यार्थी की अपनी अलग क्षमता व रुचि होती है। विद्यार्थी के जीवन में अंक व ग्रेड जीवन से बड़े नहीं होते हैं कई बार विद्यार्थी एकेडमिक कक्षाओं में स्कोर नहीं करने के बाद भी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में आसानी से सेलेक्ट हो जाते हैं। परीक्षा के समय घबराएं नहीं बल्कि माता-पिता से बातचीत करते रहे पर्याप्त नींद ले परीक्षा सेंटर पर आधा घंटा पहले पहुंचे। ताकि किसी तरह की घबराहट नहीं होगी। प्रश्न पत्र को पूरा पढ़ें सरल प्रश्नों के उत्तर पहले दें कठिन प्रश्नों के उत्तर समझ कर बाद में लिखें। परीक्षा के दौरान समय का प्रबन्धन अवश्य करें, कोई प्रश्न छोड़े नहीं।
शिव धाकड़,उप प्रधानाचार्य, राजकीय आवासीय विद्यालय, धनवाड़ा, झालावाड़।

पारदर्शिता से संपन्न हो रही परीक्षाएं-
जिले में 12वीं बोर्ड परीक्षा 14 मार्चसे शुरु हो गई है। दसवीं बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरु होगी। बोर्ड परीक्षा को शांतिपूवर्क संपन्न करवाने के लिए चार फ्लाइंग व 119 राजकीय पर्यवेक्षक लगाए गए है।जिले में कोई संवेदनशील केन्द्र नहीं है। परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शितापूर्ण संपन्न कराई जाएगी।
हेमराज पारेता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, झालावाड़।