15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कचरा पात्र, चिमटा व लाउड स्पीकर साथ रखता है विष्णु भारतेश

-कचरा पात्र, चिमटा व लाउड स्पीकर साथ रखता है विष्णु भारतेश-खुद की बाइक से घूम कर जगा रहा स्वच्छता की अलख

2 min read
Google source verification
need-of-basic-amenities-in-the-rico-residential-colony-1

स्वच्छ भारत

डग. आज के दौर में देश के प्रति निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले लोग कम ही दिखाई देते हैं लेकिन जो लोग सच्चे दिल से देश प्रेम व उसकी सेवा में लग जाते हैं उन लोगों के हौंसले और भी बुलंद होते चले जाते हैं। ऐसा ही कुछ कर रहा है डग निवासी विष्णु भारतेश।
विष्णु पिछले कई सालों से कई शहरों व कस्बों में लोगों के मन में स्वच्छता की अलख जगा स्वच्छ भारत बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। भारतेश ने बताया कि वह पिछले तीन सालों में राजस्थान, मध्यप्रदेश व गुजरात के कई शहरों और गांवों में खुद के खर्चे पर पहुंच कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दे रहा है।
भारतेश अपनी स्वच्छ भारत क्रांति लिखी हुई बाइक पर एक कचरा पात्र, चिमटा व लाउड स्पीकर लिए निकलता है और जहां कचरा दिखे वहीं अपनी बाइक को रोक कचरा उठा कर अपने कचरा पात्र में डालता है और फिर लाउड स्पीकर के जरिए लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फेंकने व कचरा पात्र का उपयोग करने का संदेश देता है और फिर आगे बढ़ जाता है। भारतेश के इस स्वच्छता के प्रति जुनून को देख कर कई जगहों पर फूल मालाओं से स्वागत किया जाता है। कईलोग भारतेश को देख अपने गांव व कस्बे को स्वच्छ रखने की शपथ लेते हैं।
कपड़े की दुकान पत्नी के भरोसे
भारतेश ने बताया कि उसके कपड़े की दुकान है जिसे वह पत्नी के भरोसे छोड़ कर स्वच्छता की अलख जगाने निकल जाता है।दुकान से होने वाली आय से ही वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है और मिशन भी जारी रखे हुए हैं।
नहीं बढ़ाया हौसला
भारतेश ने बताया कि वह पिछले तीन सालों से निस्वार्थ भाव से स्वच्छता का कार्य कर रहा है लेकिन उसका आज तक बड़े नेताओं व जिला स्तरीय अधिकारियों ने हौसला नहीं बढ़ाया। मगलवार को भारतेश ने क्षेत्र के तिसाई गांव पहुंच कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। यहां लोगों द्वारा भारतेश का स्वागत किया गया।
नाले पर ढकान नहीं, हादसे की आशंका
पिड़ावा. कस्बे के भणबुजा चौराहे सुलतानपुरा के बीच कई महीनों से बड़े नाले का ढकान टूटने से हादसे की आशंका बनी हुई है।लोकेश विजय नितेश विशाल सही कई लोगों ने बताया कि अंधेरा होने के चलते बाइक व पैदल लोगों को नाला पर ढकान नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है । पालिका अधिशासी अधिकारी शंभू लाल मीणा ने बताया कि नाले का प्रपोजल तैयार करवा कर एनआईटी लगवा दी गई है जल्द ही नाले का कार्य शुरू किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग