
Weather Update: पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है। सर्वाधिक तापमान 46.5 डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग ने सुबह 7 बजे अगले 3 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए राजस्थान के झालावाड़ जिले में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है।
नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रचंड गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन आज पश्चिमी राजस्थान के 3 जिलों से तेज आंधी चलेगी। अगले 4 दिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी का दौर चलेगा जिसके साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना भी जताई है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज बुधवार 5 मई को बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ में अंधड़ का दौर शुरू होगा। कल बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ के साथ जैसलमेर, सीकर, चूरू और झुंझुनूं में भी अंधड़ का दौर चलेगा। इसके बाद प्रदेश के अधिकतर जिलों में अंधड़ चलेगा।
Updated on:
25 Oct 2024 12:10 pm
Published on:
05 Jun 2024 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
