
शुरू हुआ अफीम का तौल, मिलेगा मोल
. नारकोटिक्स विभाग झालावाड़ की ओर से अफीम तुलाई का काम गुरुवार को गोविन्द में किया गया। पहले दिन बकानी, अकलेरा तहसील के 57 गांवों के 195 किसानों की अफीम का तौल 1309 किलो हुआ। जिले में 45 सौ अफीम पट्टे है जिसमें से डोडों के चीरे लगाने वाले 1250 व सीपीएस पद्धति के 3 हजार से अधिक पट्टे हैं। जिले मे हंकाई के लिए 600 लाइसेंसधारी किसानों ने आवेदन किए। इनमें से कई के यहां विभाग की टीम की मौजूदगी में हंकाई की जा चुकी हैं। गुरूवार को अफीम तौल के पहले दिन 57 गांवों के 195 किसानों की तुलाई हो चुकी है। तुलाई का काम 6 अप्रेल तक जारी रहेगा। जिले में 350 से अधिक गांवों में है अफीम- जिले में इस बार अफीम के लाईसेंस ज्यादा होने से करीब 350 गांवों में अफीक के पट्टे जारी किए गए है। ऐसे में जिले में 350 ही मुखिया है। जिले में डोडों के चीरे लगाने वाले 1250 व सीपीएस पद्धति के 3250 पट्टे हैं।
ऑनलाइन होगा भुगतान-
नारकोटिक्स विभाग की ओर से इस बार 1500 से लेकर 2000 रुपए प्रति किलो के भाव से अफीम का भुगतान किसानों को किया जाएगा जो क्वालिटी के अनुसार होगा। 8 से 10 दिन में किसानों के खातों में भुगतान आ जाएगा। भुगतान क्वालिटी के हिसाब से फाइनल रिजल्ट आने के बाद किया जाएगा। हालांकि पहले 90 फीसदी भुगतान किया जाता था,10 फीसदी बाद में, लेकिन इस बार किसानों को पूरा भुगतान एक साथ कर दिया जाएगा।
600 किसानों ने दिया हंकाई के लिए आवेदन-
जिले में गत दिनों लगातार मौसम खराब रहने व बेमौसम बारिश होने से कई किसानों की अफीम की फसल नष्ट हो गई है। ऐसे में जिले में 600 किसानों ने हंकाई के लिए आवेदन दिया है। जिनकी अफीम विभाग के अधिकारियों के सामने हंकवा दी गई है।
सीपीएस के लिए अभी नहीं आई तुलाई की तारीख-
जिले में 3 हजार से अधिक पट्टे सीपीएस वाले है, लेकिन इनकी तुलाई के लिए अभी विभाग द्वारा तारीख तय नहीं की गई है। सूत्रों ने बताया कि नीमच फैक्ट्री में अभी माल रखने की जगह नहीं होने से तुलाई नहीं हो रही है। लेकिन जल्द ही सीपीएस की तारीख तय होगी।
इस तरह कर रहे परख-
नारकोटिक्स विभाग के पास अफीम की गुणवत्ता नापने का कोई पैमाना नहीं है। फिलहाल तो अधिकारी हंैड परख ही कर रहे हैं। जिसमें अफीम में हाथ डालकर देखा जा रहा है कि माल कैसा है पतला या गाढ़ा, चिकनाई कितनी है आदि देखा जा रहा है। लेकिन इसकी वास्तवित जांच तो अफीम फैक्ट्री में होगी। उसके बाद ही भुगतान होगा।
बर्तन में अफीम, साथ में रोटी-
गुरूवार को पहले दिन 57 गांवों से किसान बर्तन में अफीम लेकर नारकोटिक्स विभाग की ओर से बनाए तौल केन्द्र पर पहुंचे। सवेरे ही किसानों के यहां पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। किसान मनोहर लाल ने बताया कि गांव से जल्दी निकले है, इस लिए साथ में रोटी भी लेकर आए है।
6 तक होगी तुलाई
- जिले में करीब 650 किसानों की अफीम की तुलाई होगी गुरुवार को 57 गांवों से किसान तौल के लिए अफीम लेकर तौल केन्द्र पहुंचे, उनके सामने उन्हे दिखाकर पूरी पारदर्शिता से तौल किया गया। महेन्द्र कुमार जैन, जिला अफीम अधिकारी,झालावाड़।
Published on:
05 Apr 2024 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
