झालावाड़

fish kill causes : अचानक ऐसा क्या हुआ कि हजारों मछलिया मर गई

तालाब में लगे हैं मृत मछलियों के ढेर, ग्रामीण परेशान

less than 1 minute read
झालावाड़ जिले के खानपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कंवल्दा के देदिया गांव में स्थित तालाब में लगा मृत मछलियों का ढेर।

झालावाड़ जिले के देदिया गांव के तालाब का मामला

झालावाड़ जिले के खानपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कंवल्दा के देदिया गांव में स्थित तालाब में अज्ञात कारणों के चलते हजारों मछलियों की मौत हो गई। अब पूरे गांव में दुर्गंध फैल रही है। इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।

देदिया गांव निवासी ग्रामीण हेमराज सेन भरतराज नागर लोकेश नागर ओंकारलाल नागर रवि नागर मनोज नागर श्याम किशोर नागर भैरूलाल नागर सहित ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में सैकड़ो की तादाद में अज्ञात कारणों के चलते मछलियों की मौत से गांव में दुर्गन्ध फैल रही है। वही तालाब के मकानों में पक्षी मृत मछलियों को घरों तक डाल रहे हैं जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया मृत मछलियों को दुर्गन्ध से गभीर बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना हुआ है ग्रामीणों ने तालाब से पानी निकासी करवा कर मृत मछलियों को बाहर निकलवाने की मांग को लेकर पंचायत समिति विकास अधिकारी भी अवगत करवाकर मृत मछलियों को निकलवाने की मांग की।

इनका कहना है....

देदिया गांव तालाब पंचायत समिति ने ठेकेदार को मछ्ली पालन को लेकर ठेके पर दे रखा है। जिसमे जिसमे अज्ञात कारणों से मछलियां मर गई है। जिसको लेकर ठेकेदार को लेटर जारी कर शीघ्र ही तालाब से मृत मछलियों को निकलवाने के लिए पाबंद कर दिया।

भगवान सिंह, विकास अधिकारी, पंचायत समिति खानपुर

Published on:
05 Jul 2023 10:56 am
Also Read
View All

अगली खबर