
भवानीमंडी थाना क्षेत्र के पचपहाड़ कस्बे की नूरजंहा बी ने पति सहित ससुराल पक्ष के 11 जनों के खिलाफ मारपीट व घर का सामान हड़पने का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि वह किराए के मकान में रहती है। पति से विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर 16 अप्रेल रात 10.30 बजे हरिनारायण पुत्र धुलीलाल, शेरू पुत्र बाबू खां मेरे कमरे पर आए और शेरू ने हाथ पकड़ लिया। इतने में मेरी लड़की जाग गई तो दोनों चले गए। शानिवार रात 9.30 बजे पप्पू पेंटर, शाकिर पुत्र लतीफ शाह व भय्यू एक गाड़ी में आए और धमकी दी कि कल कमरा खाली कर देना, नहीं तो सड़क पर पटक देंगे।
लकड़ी से की मारपीट
रविवार सुबह ससुर जाईद, सास सलमा बी पति व ननद शबनम बी आए और कमरे में घुस कर सामान निकालने लगे। इसके बाद हरिनारायण, शेरू, सरफराज, मनोज आए और कमरे का सामान फेंकने लगे। मैंने रोका तो पति व ससुर ने लकड़ी से मारपीट की और घर का सारा सामान ले गए और कमरे पर ताला लगा दिया। वह रात भर बच्चों के साथ घर के बाहर बैठी रही।
जांच कर रहे हैं
Updated on:
23 Apr 2024 11:58 am
Published on:
23 Apr 2024 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
