scriptWhy pay toll for 85 km highway on 31 km journey | Jhalawar Baran Mega Highway...31 किमी सफर पर 85 किमी हाइवे का क्यों दें टोल | Patrika News

Jhalawar Baran Mega Highway...31 किमी सफर पर 85 किमी हाइवे का क्यों दें टोल

locationझालावाड़Published: Dec 02, 2021 12:46:20 pm

मेगा हाइवे पर पेचवर्क शुरू, राहत

Jhalawar Baran Mega Highway...31 किमी सफर पर 85 किमी हाइवे का क्यों दें टोल
Jhalawar Baran Mega Highway...31 किमी सफर पर 85 किमी हाइवे का क्यों दें टोल
झालावाड़. रिडकोर झालावाड़ बारां मेगा हाइवे की गारंटी पूर्ण होने के बावजूद भी इस हाइवे पर इतना महंगा टोल वसूला जा रहा है। सड़क की हालात तो खराब पड़ी है। इसके बावजूद टोल की मोटी राशि देनी पड़ रही है। राजस्थान पत्रिका में बुधवार के अंक में टोल वसूली पूरी, जानलेवा गड्ढ़ों में सफ र को विवश शीर्षक से खबर प्रकाशित करने के बाद रिडकोर विभाग हरकत में आया और तत्काल हाइवे पर हो रहे बड़े गड्डों में पेचवर्क का कार्य प्रारंभ करवा दिया। खानपुर क्षेत्रवासियों की मांग है कि झालावाड़ से बारां की दूरी 85 किमी है। हम सिर्फ खानपुर से झालावाड़ मात्र 31 किमी में ही 112 रुपए आने जाने का टोल क्यों। पत्रिका ने बुधवार को भी हाइवे पर गुजरने वाले वाहन चालकों से बातचीत की उसमें वाहन चालक बोले कि बंद किया जाए। लड़ानिया टोल हम क्यों भुगते इतना महंगा टोल वाहन चालकों ने कहा कि इतना महंगा टोल पूरे सम्भाग में हम खानपुर उपखंड वाले क्यो भुगते।
.झालावाड़ - बारां के बीच में दो टोल लगना तय हुआ। लेकिन एक ही लग पाया। अब तक रिडकोर द्वारा इस सड़क कि लागत भी वसूली जा चुकी है । खानपुर से झालावाड़ जाने पर 112 रुपए टोल लगता है, जो की संभाग में सभी टोल प्लाजा से अधिक है टोल टैक्स द्वारा दो स्थानों का टोल एक जगह से वसूल करना गलत है अत: इस टोल टैक्स को यहां से हटाया जाना ही उचित होगा। नवीन यदुवंशी खानपुर
. मैं महीने में तीन से चार झालावाड़ आता जाता हूं। आने जाने का टोल 112 रुपए है । इतनी जगह घुमा हूं पर मुझे इतना महंगा टोल यही लगता है। पिछले 14 सालो से टोल देते आ रहे है । आज तक किसी ने भी आवाज नहीं उठाई है। मैं राजस्थान पत्रिका को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने यह जनहित का मुद्दा उठाया। आशीष खंडेलवाल खानपुर
. नियमित रोजाना झालावाड़ से खानपुर बैंक में ड्यूटी पर जाता हूं। 112 रुपए टोल देकर मात्र खानपुर जाता हूं, जो कि मात्र 31 किमी पड़ता है। मुझे जाना खानपुर होता है जबकि टोल बारां तक का वसूला जाता है जो गलत है इस टोल को कम किया जाए या फि र टोल मुक्त सड़क होना चाहिए। प्रतीक गौतम, मैनेजर कोटक महिंदा बैंक खानपुर
. खानपुर से झालावाड़ जिला मुख्यालय पर 31 किमी जाने पर पूरे राजस्थान में सबसे अधिक 112 रुपए का टोल देने पर आमजन विवश है । जबकि बारां 45 किमी जाने में कोई टोल नही देना पड़ता। नर्सेज एवं चिकित्सा कार्मिको को जिला कलक्टर के आदेशानुसार टोल मुक्त किया हुआ है, लेकिन आमजन को भी अब टोलमुक्त या बेहतर सुविधाओं के साथ अल्प राशि के भुगतान द्वारा राहत प्रदान की जानी चाहिए। ललित गुर्जर नर्सेज एसोसिएशन अध्यक्ष
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.