19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महात्मा गांधी के सादगी पूर्ण जीवन का अनुसरण करें युवा

-जिलेभर में मनाई गांधी जयंती

2 min read
Google source verification
 Youth should follow the simple life of Mahatma Gandhi

महात्मा गांधी के सादगी पूर्ण जीवन का अनुसरण करें युवा



झालावाड़.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर शनिवार को मिनी सचिवालय स्थित गांधी जी की प्रतिमा एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर जिला कलक्टर हरि मोहन मीना, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला संयोजिका मीनाक्षी चन्द्रावत, सह संयोजक आमिर खान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव, उपखण्ड अधिकारी मुहम्मद जुनैद सहित जिला स्तरीय अधिकारीगणों द्वारा माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने विश्व को शांति, अहिंसा, सत्य का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा कि आज के युवा अगर गांधी जी के सादगी पूर्ण जीवन का अनुसरण एवं अनुकरण करते हैं तो उनका जीवन खुशहाल होगा। अगर हम गांधी जी के सिद्धांतों पर अमल करेंगे तो शासन की नीति और योजनाएं अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक अवश्य पहुंचेंगी। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला संयोजिका मीनाक्षी चंद्रावत ने कहा कि गांधीजी के सत्य अहिंसा का रास्ता मानव जीवन की समस्याओं से पार पाने का सार है। गांधी जी कहते थे हिंदुस्तान ऐसा गुलदस्ता है जिसमें सारे धर्मो के लोग रहते हैं।
गांधी के प्रिय भजनों का किया गायन
स्काउट गाइड के सीओ स्काउट रामकृष्ण शर्मा एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त कृष्ण मोहन देवडा के नेतृत्व में रामधुनए सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सरस्वती वन्दना, गुरू वन्दना, हर देश में तूए रामधुन एवं गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन किया गया। तत्पश्चात् सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर आधारित डिजिटल लघु फिल्म भी दिखाई गई। इसमौके पर सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, अधीक्षण अभियंता जीतमल नागर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज मीणा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.जीएम सैय्यद, जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा,अलीम बेग, ज्ञानी प्रीतम सिंह, जॉनसन टीसेम सहित कई लोग मौजूद रहे।

रघुपति राघव राजा राम पतीत पावन सीताराम भजन से गूंज उठा कॉलेज परिसर
झालावाड़. पीजी कॉलेज में शनिवार को गांधी एवं शास्त्री की जयंती मनाई गई। डॉ.वत्सला के नेतृत्व में गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राधव...को संपूर्ण सभा ने गाया। मुख्य वक्ता डॉ. राम कल्याण मीणा ने गांधी के रामराज्य की अवधारणा पर प्रकाश डाला। डॉ. सज्जन पोसवाल ने लोकतंत्र में गांधी की बहु विध प्रासंगिकता,डॉ प्रणव देव ने गांधी द्वारा परिवर्तित अहिंसा अपनाने की अपील की। डॉ ओ पी बैरवा ने सस्वर गीत गायन किया।प्राचार्य डॉ.फूलसिंह गुर्जर ने दशरथ नंदन राम से गांधी के रामराज्य की भिन्नता को समझाया। आभार डॉ सुमन खींची ने व्यक्त किया। वहीं भाजपा मंडल प्रभारी अरुण व्यास ने बताया गांधी जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय,विशिष्ठ अतिथि सभापति संजय शुक्ला,अध्यक्षता जिला महामंत्री संजय वर्मा ने की।आभार वैभव सोनी ने व्यक्त किया।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग