16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज के जोनल मैनेजर ने किया निरीक्षण, लोड फैक्टर कमजोर मिला

- बस स्टैंड पर सुरक्षा गार्ड लगाने के दिए निर्देश

2 min read
Google source verification
Zonal Manager of Roadways inspected, load factor found weak

रोडवेज के जोनल मैनेजर ने किया निरीक्षण, लोड फैक्टर कमजोर मिला

झालावाड़.राजस्थान रोडवेज निगम के जोनल मैनेजर मनोज बंसल ने सोमवार को रोडवेज परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान रोडवेज परिसर में सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड सहित मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश चीफ मैनेजर अतुल यादव को दिए। बैठक के दौरान जोनल मैनेजर को रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों ने समय पर वेतन नहीं मिलने सहित रोडवेज बसों व कार्यालय में स्टेपनी के कार्य करने की शिकायत की। कई रुट को बंद करने की शिकायत की। इस पर बंसल ने तुरंत एक्शन लेने की बात कही। बैठक के दौरान चीफ मैनेजर अतुल यादव, एमओ प्रतीक मीणा, रिटायर्ड कर्मचारी मो.शफीक खान, राजकुमार यादव, छीतरलाल श्रंगी,चतुर्भुज वर्मा, बृजराज दूबे आदि ने छह सूत्री मांग पत्र बंसल को सौंपते हुए समस्याएं बताई।

बस सारथी को लगाया जाएगा-

बंसल ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि नई बसे और दी जाएगी। अभी दस बस सारथी को लगाने के लिए बोला है। जो बसे चेक की गई है उनमें कोई कमी नहीं पाई गई है। बकानी, रामगंजमंडी आदि रुट पर भी नई बसे चलाने की बात कही, जैसे-जैसे बसे मिलेगी झालावाड़ को भी बसे दी जाएगी।

भूलभूत सुविधाओं में होगा सुधार-

रोडवेज परिसर में सुरक्षा के लिए एजेंसी के माध्यम से गार्ड लगाया जाएगा, पंखे व सीसीटीवी कैमरे आदि की सुविधाएं भी बढ़ाने के कहा है। कर्मचारियों के वेतन को लेकर कहा कि जुलाई तक का वेतन मिल गया है अगस्त का भी जल्दी ही करवाएंगे। निरीक्षण के दौरान लोड फैक्टर कम मिला।

राजस्थान रोडवेज डिपो को मिली दस नई बसें, अब मिलेगी राहत -

राजस्थान पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

झालावाड़ राजस्थान रोडवेज डिपो को दस नई बसें मिली है। अब जिले के यात्रियों को कुछ तो राहत मिलेगी। लंबे समय से झालावाड़ डिपो में रोडवेज बसों की कमी थी। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए।राजस्थान पत्रिका ने 3 अगस्त के अंक में तीनसाल से नई बसों का इंतजार नामक शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।इसकी चर्चा जयपुर एमडी तक हुई इसके बाद वहां से दस नई बसे झालावाड़ को डिपो को दी गई।गौरलतब है कि झालावाड़ डिपो में आधा दर्जन बसे ऐसे ही जिनके आठ लाख किलो मीटर पूरे हो गए है फिर भी उन्हे रोड पर दौडाया जा रहा है। जिनसे यात्रियों की जानमाल को खतरा था। लेकिन अब दस नई बसे मिलने से जिलेवासियों को लंबे रूट पर चलने में कोई परेशानी नहीं होगी। इन रुट पर चलेगी नई बसे- चीफ मैनेजर अतुल यादव ने बताया कि दस नई बसे मिली है। जिनका रुट चार्ज बना दिया गया है। एमओ प्रतीक मीणा ने बताया कि नई मिली बसों में दो जोधपुर, एक जयपुर वाया नैनवा, तीन अकलेरा-अजमेर, एक बस अलवर, दो जयपुरवाया चांदखेडी व एक बस झालावाड़-मनोहरथाना- कोटा चलाई जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग