झांसी

Jhansi News: जिला अस्पताल में एक डिजिटल एक्सरे मशीन के भरोसे सवा सौ मरीज, घंटों लग रही लाइन

Jhansi News: झांसी के जिला अस्पताल में एक्सरा करवाने के लिए लंबी-लंबी लाइन लग रही है। यहां एक डिजिटल एक्सरा मशीन है जिसके भरोसे सवा सौ लोग हैं। फिलहाल अब और मशीनों की डिमांड की गई है।

less than 1 minute read
Nov 27, 2023
झांसी जिला अस्पताल।

Jhansi News: जिला अस्पताल की डिजिटल एक्स-रे मशीन एक अनार सौ बीमार साबित हो रही है। यहां आने वाले मरीजों को एक्स- रे कराने के लिए भटकना पड़ रहा है। घंटों लाइन में लगने के बाद भी उन्हें निराशा हाथ लग रही है। जिला अस्पताल प्रशासन ने अब एक और डिजिटल एक्स-रे मशीन की व्यवस्था के प्रयास प्रारम्भ हो गए हैं।


इलाज के लिए आते हैं दो हजार मरीज

जिला अस्पताल में प्रतिदिन औसतन दो हजार मरीज उपचार कराने आते हैं। इसमें 200 से अधिक मरीज ऑर्थोपेडिक विभाग में ओपीडी कराने आते हैं। इनमें से लगभग सवा सौ मरीजों की प्रतिदिन एक्स-रे करायी जाती है। अस्पताल में सिर्फ एक ही डिजिटल एक्स-रे मशीन है, जहां सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें लगना शुरू हो जाती हैं।


निराश होकर लौटते है मरीज

जांच समय में बमुश्किल 70-80 मरीजों के ही एक्स-रे हो पाते हैं, बाकी को निराश होकर लौटना पड़ता है। बताया जाता है कि अधिकतर मरीजों को चार-पांच दिन तक कतार में लगने के बाद एक्स-रे कराने में सफलता मिल पाती है। प्रमुख मण्डलीय अधीक्षक डॉ. प्रमोद कटियार ने भी इस समस्या को स्वीकारते हुए कहा कि शासन से एक और डिजिटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराने के लिए मांग पत्र भेजा गया है। मशीन आते ही उसे पुराने सीटी स्कैन कक्ष में स्थापित किया जाएगा। दो मशीन होने से मरीजों को एक्स-रे के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Published on:
27 Nov 2023 09:51 am
Also Read
View All

अगली खबर