
एक्टर राजा बुंदेला ने 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' पर दिया ये बड़ा बयान
झांसी। 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुए 'मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी' के पहले पोस्टर के बाद कंगना रनौत के आक्रामक रूप की हर जगह तारीफ हो रही है। वहीं, बुंदेलखंड से मायानगरी मुंबई तक का सफर तय करके एक मुकाम हासिल करने वाले एक्टर राजा बुंदेला ने patrika.com को अपने दिए हुए इंटरव्यू में इसी फिल्म को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। इसमें उन्होंने फिल्म की शूटिंग को लेकर दुख व्यक्त किया।
यहां होनी चाहिए थी शूटिंग
झांसी महानगर से करीब 17 किलोमीटर दूर ओरछा में अपने फार्म हाउस पर राजा बुंदेला ने दिए इंटरव्यू में बताया, "बुंदेलखंड को लेकर और बुंदेलखंड के इतिहास को लेकर अब सिनेमा भी जागरूक हो चुका है। यहां पर बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग हो रही है और उनके सब्जेक्ट भी उठाए जा रहे हैं।" वह कहते हैं कि "हमें खुशी है कि कंगना रनौत ने रानी झांसी पर फिल्म बनाने और उसमें रानी का किरदार निभाने का जो चैलेंज लिया है, उसके लिए हम उनको बुंदेलखंड की जनता की ओर से साधुवाद देते हैं। लेकिन दुख इस बात का है कि वह फिल्म यहां शूट नहीं हुई। यह फिल्म यहां पर शूट होती। यहां के लोगों के बीच में सूट होती, तो हम उसको आत्मसात करते।"
कंगना को ऑल द बेस्ट
एक्टर राजा बुंदेला कहते हैं कि- "झांसी की फिल्म। झांसी की रानी की फिल्म। बंगाल में शूट हो, बिहार में शूट हो, महाराष्ट्र में शूट हो। यह तो सिनेमा है कहीं भी शूट हो सकता है। सिनेमा को तो मैं बहुत बारीकी से जानता हूं। लेकिन, सिनेमा वहां शूट हो जहां का वह सब्जेक्ट है, जहां की वह कहानी है। वहीं शूट हो तो लोगों के दिल में और ज्यादा उत्साह और प्रेम जागता है। यह अलहदा है कि मैं कंगना को और उनकी पूरी टीम को ऑल द बेस्ट बोलता हूं। साथी बुंदेलखंड के लोगों से भी कहूंगा वह देखें और इस तरह से सब्जेक्ट दूसरों को बनाने के लिए न छोंड़े। हमारे यहां भी लोग बहुत पैसे वाले हैं। फिल्मकार हैं। इस तरह के सब्जेक्ट यहां के लोग बनाएं। हरदौल पर बनाएं। आल्हा-उदल पर बनाएं। राय प्रवीण पर बनाएं। ईशुरी पर बना बनाएं। हमारे साहित्य को और कल्चर को भी दुनिया जानेगी।
Published on:
28 Aug 2018 08:11 am

बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
