
कैंसर से बचने के लिए इन चीजों से करें परहेज
झांसी। ऑल इंडिया जैन माइनोरिटी फेडरेशन ग्लोबल मारवाडी चैरिटेबिल फाउण्डेशन का संयुक्त उपक्रम मिशन कैंसर कण्ट्रोल इण्डिया 'खोजो कैंसर-मिटाओ कैंसर' के तहत नि:शुल्क कैंसर शिविर का आयोजन यहां भगवान महावीर आरोग्य भारती चैरिटेबिल अस्पताल में अखिल भारतीय पुलक जनचेतना मंच एवं दिगम्बर जैन पंचायत समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस मौके पर बताया गया कि कैंसर से बचने के लिए फास्ट फूड से परहेज करें। वैज्ञानिक तथ्यों से ज्ञात हुआ है कि मोमोस की चटनी में कैंसर को बढ़ाने के लक्षण पाये जाते हैं।
जिंदगी भर स्वस्थ रहना है तो खानपान पर दें ध्यान
इस मौके पर स्वास्थ्य संगोष्ठी का शुभारंभ पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने दीप प्रज्जवलित करके किया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने कहा कि हमें पूरी तरह ताउम्र स्वस्थ रहना है तो खान-पान पर ध्यान देना होगा। बाजार में प्रचलित फास्ट फूड बेहद नुकसानदायक हैं, इससे बचें तथा शाकाहार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति 'जिसमें यम, नियम, आहार व संयम है' का प्रयोग करें। कैंसर को छिपायें नहीं, क्योंकि कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं है। इस रोग से पीड़ित लोग सही समय पर उपचार मिलने से ठीक हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि वे आगे झांसी में एम्स दिल्ली के डाक्टरों को भी लायेंगे जिससे बुन्देलखण्ड के लोगों का सस्ता व नि:शुल्क उपचार सुलभ हो सके।
बच्चों के खानपान पर भी ध्यान देने की जरूरत
अध्यक्षता करते हुये शैलेन्द्र जैन (प्रेस वालों) ने कहा कि आरोग्य भारती चैरिटेबिल अस्पताल जनहित में सर्व समाज के लिए सदैव 24 घंटे सेवा में तत्पर है। वैज्ञानिक तथ्यों से ज्ञात हुआ कि मोमोस की चटनी में कैंसर को बढ़ाने के लक्षण पाये जाते हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके खान-पान पर भी ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया। इस दौरान आल इंडिया जैन माइनोरिटी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गांधी ने बताया कि वे पिछले तीन वर्षों में भारत के 70,000 से अधिक लोगों का नि:शुल्क परीक्षण करा चुके हैं।
इन लोगों को किया सम्मानित
कार्यक्रम संयोजक विनोद जैन ठेकेदार ने बताया कि यहां हुए नि:शुल्क परीक्षण शिविर में 178 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया तथा उनकी विस्तृत जांच रिपोर्ट दिल्ली से आएगी। वहां परीक्षण के बाद ज्ञात होगा कि किन लोगों में कैंसर के कीटाणु पाये गये हैं। कार्यक्रम का संचालन कमल जैन शिवाजी ने किया। परीक्षण उपरांत शिविर में नि:शुल्क सेवायें उपलब्ध कराने के लिए डा. जिनेन्द्र जैन, डा. जयेश जैन, निलय जैन एवं चिकित्सालय स्टाफ को मुख्य अतिथि प्रदीप जैन आदित्य ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
ये लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर कमल जैन पत्रकार, यूथप जैन पिंकी, दीपक शिवहरे, धर्मेन्द्र जैन, अजय धमासिया, अरुण जैन, सुभाष जैन ठेकेदार, सतीशचंद्र जैन, मुकेश जैन वीडियो, मनोज जैन, सरस जैन, विपिन जैन ओम बिजली, अरुण जैन, ममता जैन, सविता जैन, रीता जैन, प्रिया जैन, अर्चना जैन, राकेश जैन, संदीप जैन आदि उपस्थित रहे। संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि अरुण जैन (सिर्स वाले) रहे। समारोह में जैन महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय सहमंत्री श्रीमती रीता जैन एवं राष्ट्रीय सह प्रवक्ता श्रीमती सविता जैन भी मंचासीन रहीं।
Published on:
27 Apr 2018 05:14 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
