29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुंदेलखंड गौरव महोत्सव: हॉट बैलून में करें हवाई सफर, यहां फ्री में मिल रहा वोटिंग का आनंद

बुंदेलखंड गौरव महोत्सव ने अपने शानदार आयोजन से प्रमुख आकर्षण बना रखा है। इस महोत्सव का शुभारंभ हॉट एयर बैलून से हुआ, जिससे यात्रीगण को अद्वितीय हवाई सैर का अनुभव हुआ। इसके साथ ही, बेतवा की लहरों से की गई अठखेलियों ने दर्शकों को प्रभावित किया।

2 min read
Google source verification
Bundelkhand Pride Mahotsav started from Jhansi

झांसी से हुआ बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का शुभारंभ।

पर्यटकों को बुंदेलखंड की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत से परिचय कराने के उद्देश्य से 3 दिवसीय बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव का आज शुभारम्भ हो गया। पर्यटन विभाग के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव की शुरुआत सुबह हॉट एयर बैलून से हुयी। शाम को इसका औपचारिक शुभारम्भ किया गया। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति ने कार्यक्रमों का संयोजन किया।


बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का हो गया शुभारंभ

बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का शुभारम्भ देर शाम सांसद अनुराग शर्मा, मंडलायुक्त डॉ. आदर्श सिंह, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जनपद न्यायाधीश पदम नारायण मिश्रा, सदर विधायक रवि शर्मा, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, शिक्षक विधायक डॉ. बाबूलाल तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, महापौर बिहारी लाल आर्य, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, नगर आयुक्त सत्य प्रकाश, जेडीए सचिव उपमा पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी अरुण पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट विधेश, भाजपा जिलाध्यक्ष हेमन्त परिहार आदि ने किया। डॉ. नीति शास्त्री ने संचालन किया। इसके पहले मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में हुआ। यहां हॉट एयर बैलून शो का आयोजन किया गया। बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, मऊरानीपुर विधायक डॉ. रश्मि आर्य, विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, शिक्षाविद डॉ. नीति शास्त्री सहित बाहर से आए ब्लॉगर ने बैलून में बैठकर आसमान की सैर की।


योग कर दिया स्वस्थ रहने का संदेश

दूसरा कार्यक्रम अटल एकता पार्क में हुआ। यहां लोगों ने योग किया और स्वस्थ रहने का संदेश दिया। योग करने के लिए जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों एवं सुबह की सैर करने वालों में उत्साह देखा गया।

पर्यटन को बढ़ावा देने किया हेरिटेज वॉक

तीसरा कार्यक्रम हेरिटेज वॉक के रूप में हुआ। जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी अनिल तिवारी एवं पीआरडी जवानों ने किला द्वार से हेरिटेज वॉक करते हुए राजकीय संग्रहालय एवं ध्यानचंद म्यूजियम का अवलोकन किया। इस दौरान इण्टैक के राजीव शर्मा, अरविन्द ओझा, अलख साहू, परवीन खान, यूसी जैन, इकबाल हुसैन, मनोज पाठक आदि उपस्थित रहे।


नोट घाट पर की वोटिंग

चौथा कार्यक्रम बेतवा नदी स्थित नोट घाट पर हुआ, जहां सैलानियों को निःशुल्क वॉटर एक्टिविटी करायी गयीं। लोगों ने मोटर बोट, जम्बो बोट, स्काई डाइविंग का आनन्द लिया। वहीं मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में कबड्डी के मुकाबले भी हुए।


स्टेडियम में बही संस्कृति की धारा

शाम को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। यूफोरिया बैंड ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके अलावा महोबा से आये लड़कियों के ग्रुप ने आल्हा गायन और राई नृत्य कर दर्शकों को बुन्देली लोक संस्कृति से ओतप्रोत कर दिया। मुम्बई से आयी शालिनी दुबे ने गायन एवं राम भजन प्रस्तुत किए।


3 दिन तक मुफ्त कर सकेंगे वोटिंग

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति ने बताया कि बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव के तहत 23 से 25 जनवरी तक नोट घाट पर 11.30 से 2.30 बजे तक कोई भी व्यक्ति वॉटर स्पोर्टिंग गतिविधियों में भाग ले सकता है। उसे वोटिंग के लिए एक पैसा भी खर्च नहीं करना होगा, लेकिन पहले से रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा। फ्री वोटिंग का आधार पहले आओ पहले पाओ पद्धति से होगा। इसी तरह हॉट एयर बैलून में सैर करने के लिए स्वास्थ्य परीक्षण एवं मानकों को पूरी करने के उपरान्त अनुमति दी जाएगी।

Story Loader