
भाजपा नेता की बहू पर बड़ी कार्रवाई, सर्टिफिकेट में हेरफेर कर पाई थी नौकरी
झांसी। शिक्षा संबंधी सर्टिफिकेट में हेरफेर कर नौकरी पाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता की बहू पर बड़ी कार्रवाई की गई है। ये मामला करीब दो साल पहले का है। तब मार्कशीट में जन्मतिथि में बदलाव करके कैंट बोर्ड स्कूल में नौकरी पाने वाली टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है। इसके साथ ही अब कैंट बोर्ड उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
ये है पूरा मामला
बबीना छावनी परिषद ने विद्यालय के लिए 2015 में शिक्षकों सहित अन्य स्टाफ की भर्ती की थी। नियमानुसार सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 25 वर्ष तय की गई थी। इस नियुक्ति के दौरान एक टीचर ने अपनी हाईस्कूल की मार्कशीट व सनत में गड़बड़ी करके अपनी उम्र कम दर्शाकर नियुक्ति करा ली थी। इस पर एडवोकेट रवि राय और रामजी गुप्ता ने आपत्ति दर्ज कराते हुए शिकायत की। इस पर छावनी परिषद के अध्यक्ष व मुख्य अधिशासी अधिकारी ने जांच के आदेश दिए। जांच में स्पष्ट हुआ कि शिक्षिका प्रीति जैन पत्नी अभिषेक जैन ने कागजात में हेरफेर करके उम्र कम कराई है। असल, अंकतालिका में उनकी उम्र 26 वर्ष है। बर्खास्त की गई शिक्षिका भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष ज्ञान चंद जैन और वार्ड नंबर पांच की भाजपा पार्षद सरोज जैन की बहू हैं। इस मामले में शिकायतकर्ताओँ का कहना है कि यह नियुक्ति टीचर की सगाई के बाद हुई थी।
धोखाधड़ी के मामले में भी की जाएगी कार्रवाई
इस मामले में छावनी परिषद बबीना के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक आजाद का कहना है कि जांच में शिकायतें सही पाए जाने पर ही कार्रवाई अमल में लाई गई है। इसमें गलत तरीके से नौकरी हासिल करने वाली शिक्षिका प्रीति जैन की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। उन्होंने टर्मिनेशन लेटर भी स्वीकार कर लिया है। विभाग के साथ धोखाधड़ी मामले में छावनी परिषद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगा।
Published on:
26 Jul 2018 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
