झांसी

Jhansi News : EVM की निगरानी करेंगे CCTV कैमरे, निष्पक्ष होगी काउंटिंग

Jhansi News : 13 मई को होने वाले काउंटिंग के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। CCTV कैमरे की नजर में होंगी EVM, डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण।

less than 1 minute read
May 12, 2023
मतगणना स्थल का निरीक्षण करते डीएम और एसएसपी।

Jhansi News : नगर निकाय चुनाव के दोनों चरण की वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब मतगणना की तैयारी चल रही है। पूरे यूपी के साथ झांसी में भी 13 मई को मतगणना होनी है। यहां के बीकेडी में बुधवार की रात BJP प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य और पुलिस ऑफिसर के बीच हुई बहस के बाद वीडियो वायरल हो गया था। इसके बाद से प्रशासन अलर्ट हो गया। डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी राजेश एस ने बीकेडी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा बड़ागांव और बरुआसागर के मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया।


लगाए गए नाइट विजन कैमरे

डीएम ने व्यवस्थाओं को देखकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना केंद्र पर रखे रजिस्टर की भी जांच की। इधर, बीती रात नगर निगम के रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि बुन्देलखण्ड कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो अंधेरे में भी किसी प्रकार की गतिविधि को रिकॉर्ड करने में सक्षम है।


तीन स्तर की पुलिस सुरक्षा के किए इंतजाम

कैमरे का पावर बैकअप इन्वर्टर के साथ दो दिन का है। साथ ही 15 दिन का रिकॉर्डिंग डेटा संरक्षित किए जाने के लिए हार्ड ***** लगी है। मतगणना केंद्र पर 24 घण्टे मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी सुरक्षा के लिए लगायी गयी है। साथ ही मतगणना स्थल पर तीन स्तर की पुलिस सुरक्षा लगायी गयी है।

Published on:
12 May 2023 09:10 am
Also Read
View All

अगली खबर