22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेसियों ने दिया धरना, बोले- ऐसी प्रदेश सरकार से चाहिए आजादी

27 साल से उत्तर प्रदेश में सरकार से बाहर कांग्रेस ने कानून एवं व्यवस्था के मामले में प्रदेश सरकार को घेरने के लिए धरना दिया।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Aug 12, 2016

Congress Protest

Congress Protest

झांसी।
27 साल से उत्तर प्रदेश में सरकार से बाहर कांग्रेस ने कानून एवं व्यवस्था के मामले में प्रदेश सरकार को घेरने के लिए धरना दिया। इस दौरान दिनों दिन बढ़ती आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के मामले में प्रदेश सरकार को नाकाम बताया गया। इस मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि ऐसी नाकाबिल सरकार से प्रदेश की जनता को आजादी चाहिए।


ऐसे हो गए हैं हालात

कांग्रेसियों ने यहां कचहरी चौराहे के पास स्थित गांधी उद्यान में महानगर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन की अध्यक्षता में धरना दिया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। गुंडे-बदमाशों को सत्ताधारियों का संरक्षण प्राप्त है। पुलिस पूरी तरह से पंगु बनी हुई है। हाईवे पर रेप, बैंक में दिनदहाड़े लूट और जगह-जगह हत्या जैसी वारदातें हो रही हैं। इसके बावजूद पुलिस आरोपियों पर हाथ डालने से कतराती है। ऐसे में सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। इस मौके पर झांसी की स्थिति भी बताई गई। इसमें बताया गया कि कहीं तो ताले तोड़कर चोरी होती है, यहां तो दिन में ही पूरी चौखट और दरवाजा उखाड़कर चोरी कर ली गई। इसके अलावा दिनदहाड़े ही बैंक में हथगोले फेंक कर लूट की गई।


कांग्रेस नेता ने कांग्रेसियों को सुनाई खरी-खरी

इस मौके पर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह यादव ने कांग्रेसियों को ही खरी-खरी सुना दी। उन्होंने कहा कि आज के हालात के लिए जनता के साथ-साथ कांग्रेसी भी दोषी हैं। कांग्रेसियों का संपर्क जनता से काफी हद तक कट गया था। इसी का नतीजा है कि दूसरी सरकारों को पनपने का मौका मिला है। अब फिर कांग्रेसियों ने जनता के बीच पहुंचना शुरू किया है। इसके सकारात्मक नतीजे अगले चुनाव में जरूर देखने को मिलेगा।


ये लोग रहे उपस्थित

धरने के दौरान पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ ही डा. सुनील तिवारी, मनोज गुप्ता दीपू, सुनील अग्रवाल, राहुल राय, ओमप्रकाश राय, सरला भदौरिया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी लोग मौजूद रहे।