झांसी के बरुआसागर के यार्ड में मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई। जिसके चलते ट्रेन दो हिस्सों में बट गई। लगभग 25 मिनट तक मालगाड़ी खड़ी रही।
एमपी के निवाड़ी से चलकर रायरु जा रही एक मालगाड़ी की कपलिंग बरुआसागर यार्ड में टूट गई इससे अफरा-तफरी मच गई। स्टाफ ने कपलिंग को जोड़ा, तब जाकर लगभग 25 मिनिट बाद गाड़ी आगे के लिए रवाना हुई।
झांसी की ओर आ रही थी गाड़ी
रविवार को इंजन (49395) एक मालगाड़ी लेकर निवाड़ी से झांसी की ओर आ रहा था। यह गाड़ी रायरू जा रही थी। गाड़ी निवाड़ी स्टेशन से शाम 4.40 बजे रवाना हुई। इसके बाद बरुआसागर यार्ड में पहुंचते ही शाम लगभग 4.50 बजे पीछे से चौथे और पांचवी बोगी के बीच की कपलिंग टूट गई इससे गाड़ी दो हिस्सों में बंट गई।
25 मिनट लेट हो गई ट्रेन
यह देख गाड़ी के ट्रेन मैनेजर ने लोको पायलट को सूचित किया तो लोको पायलट ने गाड़ी रोकी और वापस उसे घटना स्थल तक ले गया। जानकारी मिलते ही जीडी, पॉइंट्स मैन और गेटमैन आदि ने मिलकर शाम लगभग 5.10 कपलिंग को जोड़ दिया। इसके बाद गाड़ी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई। पीआरओ मनोज कुमार सिंह के अनुसार इस दौरान 25 मिनट ट्रेन लेट हो गई। इस पूरे मामले की जांच के लिए अधिकारियों ने आदेश दिए है।